फिर उठाकर फेंके गए कांग्रेस नेता, अतिक्रमण हटाने का करने पहुंचे थे विरोध

शुक्रवार को बोदाबाग में अतिक्रमण हटाने के दौरान फिर बवाल मचा। कांग्रेस नेता दुकानदारों के समर्थन में पहुंच गए। अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती और कांग्रेस नेता को उठाकर किनारे ले गए। इसके बाद मौके से टीन शेड और मलवा हटाया गया। सड़क का निर्माण शुरू करा दिया गया है।

बोदाबाग सड़क निर्माण में फंसी थी दो दुकानें, तोडऩे के बाद फिर कर लिया था अतिक्रमण
हटाने पहुंचा पुलिस, प्रशासन का अमला तो कांग्रेस नेता करने लगे थे नोंकझोंक
रीवा। ज्ञात हो कि सुभाष चौराहा से नीम चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। ज्योति किंडर गार्टन के पास ही दो दुकानें भी सड़क चौड़ीकरण में फंस रही थीं। इन दुकानों को गत दिवस प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया था। इस दौरान भी कांग्रेस नेता संदीप पटेल पहुंचे थे। उन्होंने दुकान तोड़े जाने का विरोध किया था। तब भी पुलिस ने उनके हाथपैर पकड़ कर दूर किया था। इसके बाद मौके पर दोबारा दुकान मालिक और भूमि स्वामी ने अतिक्रमण कर लिया था। टीन शेड बना लिया था। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो कांग्रेस नेता संदीप पटेल फिर पहुंच गए। कार्रवाई का विरोध किया। काफी देर तक हुज्जतबाजी चली। अतिक्रमण हटाने का कांग्रेस नेता ने विरोध किया। कार्रवाई में बाधक बने। काफी देर तक प्रशासन और पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। कांग्रेस नेता संदीप पटेल को फिर पहले की तरह की हटाना पड़ा। कांग्रेस नेता के हाथ पैर पुलिस ने पकड़ा और टांग कर मौके से दूर कर दिया। उन्हें हटाने के बाद मौके से अतिक्रमण जेसीबी की मदद से हटाया गया। टीन शेड आदि जमींदोज कर दिया गया। मलवा जेसीबी की मदद से हटा दिया गया। दोपहर से शाम तक यहां हंगामा मचा रहा। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया गया।