फिर मरीज की जान बचाने रीवा की धरती पर लैंड हुआ एयर एम्बुलेंस, फिर लेकर उड़ गया भोपाल
मरीज की जान बचाने फिर एक मर्तबा रीवा की धरती पर एयर एम्बुलेंस लैंड किया। एयर एम्बुलेंस से फुटबाल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी को एयर लिफ्ट किया गया। संजय गांधी अस्पताल से उन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से एम्स भोपाल भेजा गया है।

डिप्टी सीएम की मदद से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को एयरलिफ्ट किया गया
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार समाजसेवी, फुटबाल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच मोहनलाल शुक्ला की तबीयत खराब चल रही थी। उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें भोपाल एम्स भेजने का निर्णय लिया गया। सड़क मार्ग से भोपाल ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में एयर एम्बुलेंस की जरूरत पड़ी। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला तक पहुंची। इसके बाद डिप्टी सीएम ने पहल की और कोच मोहन शुक्ला को भोपाल एम्स में भर्ती करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एयरएम्बुलेंस रीवा बुलाई गई। एयर एम्बुलेंस के रीवा चोरहटा हवाई अड्डा पर लैंड होते ही उन्हें एम्बुलेंद की मदद से मौके तक पहुंचाया गया। साथ में डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। डॉक्टरों की निगरानी में संजय गांधी अस्पातल से एयर एम्बुलेंस तक ले जाया गया। एम्बुलेंस में सारी सुविधाएं मौजूद रहीं। इसके बाद एयर एम्बुलेंस के माध्यम से पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मोहन लाल शुक्ला को भोपाल एम्स के लिए रवाना किया गया। कोच मोहन लाल शुक्ला के स्वास्थ्य को लेकर उनके चाहने वाले काफी चिंतित हैं। काशीम खां जिला फुटबाल एसोसिसएशसन के सचिव, विजय कोल, सोनम कोल सहित ढेरा गांव के निवासियों ने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है।