फिर इस प्राइवेट स्कूल में पकड़े गए दो नकलची, पहले भी बन चुका है प्रकरण
प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाना अब महंगा पड़ रहा है। धड़ल्ले से नकल हो रही है। गंगेव आदर्श प्रगति उमावि में फिर दो नकल प्रकरण बनाए गए हैं। इसके पहले भी यहां उडऩदस्ता दल नकल प्रकरण प्रकरण बना चुका है।
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा सोमवार को भी हुई। निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 10वीं के छात्रों को सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र वितरित किए गए। इस परीक्षा में जिले से 33 हजार 884 छात्र शामिल होने पंजीकृत रहे। इसमें से 33 हजार 261 छात्र सोमवार को परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 623 छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। गंगेव विकासखण्ड अंतर्गत आदर्श प्रगति उ.मा.वि. गंगेव में 2 नकल प्रकरण भी दर्ज हुए। सम्भागीय उडऩदस्ता दल ने उक्त कार्यवाही की। जिले के 99 परीक्षा केंद्रों में एक साथ यह परीक्षा सम्पादित हुई। माशिमं के निर्देश पर प्रश्नपत्र कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में पुलिस थानों से निकलकर संबंधित परीक्षा केंद्रों में पहुँचाया गया। मण्डल द्वारा परीक्षा निर्धारित समय सुबह 9 बजे प्रारम्भ हुई। गौरतलब है कि परीक्षा की निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जिलास्तरीय दल ने शा. एसके कन्या उ.मा.विद्यालय, शा. कन्या उ.मा.वि. पाण्डेन टोला, एवं शा.उ.मा.वि. सिलपरा का भ्रमण किया। इन केंद्रों में भी सभी पर्यवेक्षकों की उपस्थिति रही व परीक्षा केंद्र का माहौल सामान्य रहा। इसके अलावा सभी विकासखण्डों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बीईओ का पैनल भ्रमण पर रहा।