बुजुर्ग आंगन में सो रहा था तभी सांप ने डस लिय,घर वालों ने सांप को पकड़ लिया

गढ़ थाना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। एक बुजुर्ग रात को घर के आंगन में चारपाई पर सो रहा था। तभी रात में उसे एक सर्प ने डस लिया। सर्प काटने के बाद जब घर वालों को जानकारी हुई तो सांप को पकड़ कर बांस की टोकनी के नीचे रख लिया और बुजुर्ग को लेकर अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही हालांकि बुजुर्ग की मौत हो गई।

रीवा। गढ़ थाना क्षेत्र के टिकुरी में सर्प दंश से अधेड़ की बीती रात मौत हो गई। घटना के दौरान वह आंगन में चारपाई पर सो रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब दस बजे टिकुरी 32 निवासी बृजलाल कोल पिता शंकर कोल को सर्प ने हाथ में काट लिया। जिसकी जानकारी उसके द्वारा तत्काल अपने परिजनों को दी गई। जानकारी के बाद परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टामार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। बताया गया कि परिजन सांप  को बास की टोकरी से ढ़क कर आंगन में बंद कर रखा हुए है। बरसात के सीजन पर बारिश के कारण बिलों में घुस रहे पानी के कारण जहरीले सांप घर के अंदर प्रवेश कर रहे है, जिससे इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं अधिक सामने आती है। सांप को पकड़ कर रखने के पीछे घर वालों की मंशा कुछ और ही थी लेकिन बुजुर्ग बच ही नहीं पाया।
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर उठाए सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगर समय से उपचार मिल जाता तो संभवत: बृजलाल बच जाता जितना समय उसको रीवा रेफर के लिए लगाया गया उस दौरान उसके शरीर में जहर फैल गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि गर्मी के कारण जमीन के अंदर बढ़ रही गर्मी से जहरीले कीड़े बाहन निकल रहे है।  दूसरी तरफ स्वास्थ्य केंद्रों में जहरीले जीवों के शिकार लोगों को बचाने के लिए जरूरी दवाएं तक नहीं हैं, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही हैं।