वैवाहिक आयोजनों पर लगा ब्रेक, अब इतने दिन नहीं लगेंगे फेरे

वैवाहिक आयोजनों पर ब्रेक लग गया है। 15 दिसंबर से शुरू हुए शुभमूहुर्त का सिलसिला फिलहाल एक महीने के लिए थम गया है। अब वैवाहिक आयोजन मकर संक्राति के बाद ही शुरू होंगे। खरमास के कारण वैवाहिक आयोजनों पर रोक लग गई है।

वैवाहिक आयोजनों पर लगा ब्रेक, अब इतने दिन नहीं लगेंगे फेरे
file photo

रीवा। पिछले 25 दिनों से जिले में कई जगह वैवाहिक कार्यक्रम हुए। विगत 15 दिसम्बर तक यह सिलसिला चला, जिसमें अब विराम लग गया है। शनिवार 16 दिसम्बर से इस वर्ष के शुभ मुहूर्त समाप्त हो गए। इसके साथ ही, वैवाहिक कार्यक्रमों में भी विराम गया। शनिवार से खरमास होने के कारण यह स्थिति बन रही है। इस स्थिति में 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक कोई भी शुभ कार्य नहीं हो सकेंगे। विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि बड़े मांगलिक कार्यक्रम स्थगित रहेंगे। जनवरी माह की दिनांक 15 को मकर संक्रांति पर्व है, जिसके बाद शुभ मुहूर्त आरम्भ हो जायेंगे। बताया गया कि शनिवार को ग्रहों के राजा सूर्य बृहस्पति की स्वामित्व वाली धनु राशि में प्रवेश किया है। इस दिन धनु संक्रांति भी मनाई जाती है। सूर्य एक महीने तक धनु राशि में रहेंगे। इस अवधि में खरमास या मलमास भी कहा जाता है। ज्योतिषशास्त्र की माने तो इस माह में सूर्य की चाल बहुत धीमी हो जाती है, जिससे मांगलिक कार्यक्रमों के अशुभ फल मिलते हैं।
-----------
जनवरी में फिर बजेगी शहनाई
बताया गया कि जनवरी महीने में 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 दिनांक को शुभ मुहूर्त रहेंगे, जिसमें वैवाहिक आयोजन समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इसके अलावा, फरवरी माह में 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 18, 19, 24, 25, 26 एवं 27 दिनांक को भी शुभ मुहूर्त का योग है। ऐसे ही, मार्च में 2, 4, 6, 7 एवं 11 दिनांक को शुभ मुहूर्त हैं। यहां पर होली पर्व के दौरान 1 महीने पुन: वैवाहिक या अन्य मांगलिक कार्यक्रम नहीं होंगे। तत्पश्चात अप्रैल महीने में शुभ लग्न बनने लगेेंगे। अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 दिनांक को शुभ मुहूर्त दर्शित हो रहे हैं।