रीवा रेलवे स्टेशन पर मचा है हड़कंप, निरीक्षण में आने वाली हैं यह अधिकारी? तैयारी में जुटा प्रबंधन
रीवा रेलवे स्टेशन में हड़कंप मचा है। 27 जून को जबलपुर से निरीक्षण करने महा प्रबंधक पहुंच रही है। उनके साथ सारी टेक्निकल टीम भी रहेगी ।पहले उनका दौरा 26 जून को होना था। लेकिन अंतिम समय में उसमें बदलाव किया गया है ।अब 27 जून को वह अपने टीम के साथ रीवा पहुंचेंगी।
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल के पद पर शोभना बंदोपाध्याय ने कुछ महीने पहले ही पदभार ग्रहण किया है । ज्वाइनिंग के बाद वह पहली बार रीवा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने 27 जून को पहुंच रही हैं। 27 जून को वह स्पेशल गाड़ी परख से 7:30 बजे जबलपुर से रीवा के लिए रवाना होगी। जीएम इस दौरान कटनी, सतना, रीवा स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगी। जीएम के साथ इंजीनियरों की सारी टीम रहेगी। पीसीई , पीसीएसओ और एवं डीआरएम जबलपुर साथ में रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 का निर्माण हुआ है। निर्माण का भी जीएम निरीक्षण कर सकती हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में कई और भी काम चल रहे हैं। पार्किंग स्थल का भी निर्माण कार्य चल रहा है इसके अलावा रेलवे स्टेशन का इंट्रेंस यानी प्रवेश द्वार को भी चमकाया जा रहा है इन सभी निर्माण कार्यों का अवलोकन जीएमम करेंगी।