चोरों की इस हरकत से विंध्य में बिजली आपूर्ति ठप होने का मंडराया खतरा, 68 करोड़ रुपए का नुक़सान भी उठाना पड़ा

चोरों ने बिजली विभाग के 220 केवी टावरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। टावर के पास चोरी किए जा रहे हैं जिससे गुड़ के पास एक टावर धराशाई हो गया इससे पूरे बंध पर बिजली आपूर्ति का खतरा मंडराने लगा। गुढ़ में तैयार हो रही सोलर बिजली को इन्हीं टावरों के माध्यम से विंध्य के जिलों तक पहुंचाया जाता है। गुढ़ में मल्टी सर्कल टावर लगाए गए हैं । इन टावर के नट बोल्ट और प्लेट ही चोर चुरा ले गए। जिससे कई टावर धराशाई हो गए हैं ।अब इन्हें दोबारा वापस से खड़ा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। कई जिलों के कर्मचारियों को टावर खड़ा करने के लिए लगाया गया है। वहीं मुख्य अभियंता की निगरानी में काम चल रहा है।

चोरों की इस हरकत से विंध्य में बिजली आपूर्ति ठप होने का मंडराया खतरा, 68 करोड़ रुपए का नुक़सान भी उठाना पड़ा

Rewa. मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (म० शासन का उपक्रम) द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के अंतर्गत संपूर्ण रीवा जिला, सीधी जिला एवं शहडोल के कुछ क्षेत्र में सतत् एवं निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु अतिमहत्वपूर्ण अति उच्चदाब टावर लाइन 220 के०व्ही० रग्स-सीधी रीवा लाइन का मल्टीसर्किट टावर क्रमांक 212 (MCO-3) की दिनांक 19 मई 2024 को 03 नगटावर प्लेट एवं अन्य टावर पार्ट्स चोरी किये जाने से धराशयी हो गया है। यह मल्टीसर्किट टावर गुढ क्षेत्र में स्थापित 750 मेगावाट सौर ऊर्जा को रीवा, सतना, सीधी एवं शहडोल क्षेत्र तक विद्युत आपूर्ति के लिए अति महत्वपूर्ण है। उपरोक्त टावर के धराशयी होने से संपूर्ण रीवा जिले एवं सीधी जिले में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान हुआ है, परंतु पारेषण कंपनी (मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कपंनी लिमिटेड) द्वारा इस विद्युत आपूर्ति व्यवधान की समस्या को अन्य पारेषण लाइनों द्वारा विद्युत भार को बढ़ा के विद्युत आपूर्ति की जा रही है एवं सतत् विद्युत प्रवाह बना है।

उपरोक्त दुर्घटना से मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 68 करोड़ रूपये की हानि समावित है। यहां यह उल्लेखनीय है कि उक्वारेषण लाइन के निर्माण के दौरान टावर पार्ट्स (एंगल एवं कंडक्टर) की चोरी की घटनाएं घटित हुई थी एवं वर्तमान में भी कंपनी के अन्य लाइनों में चोरी की घटनाएं निरंतर बनी हुई है। जिसके लिये कार्यपालन अभियंता (अति उच्चदाब संधारण) सभाग, सतना एवं सहायक अभियंता (टी०एल०एम) उसंभाग रीवा के द्वारा संबंधित पुलिस थानों में सूचना प्रस्तुत करते हुये प्रकरणों पर एफआईआर दर्ज कर बोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रयास किया जा रहा है। परंतु पुलिस प्रशासन के समुचित कार्यवाही के अभाव में घटनाएं लगातार जारी है। वर्तमान में धराशयी हुये। मल्टीसर्किट टावर को युद्धस्तर पर दुरुस्तीकरण / सुधार कार्य कराया जा रहा है । जिसमें पारेषण कंपनी के रीवा, सतना, सीधी से लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी कार्यस्थल पर मौजूद है. एवं जिसकी देखरेख स्वयं पारेषण कंपनी के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी गण द्वारा उक्त स्थल पर रह के कार्य कराया जा रहा है, जिससे न्यूनतम से न्यूनतम समय में प्रणाली को सुदृढ किया जा सकें।