रीवा की सबसे ऊंची बिल्डिंग के निर्माण में फिर अड़ंगा, दो मर्तबा बदली जगह अब तीसरे पर भी आपत्ति

रीवा में बनने वाली सबसे ऊची रेसिडेंसियल बिल्डिंग के निर्माण में पेच पर पेच फंस रहा है। दो मर्तबा जगह बदल गई। अब तीसरी जगह पर भी आपत् ि लगाई जा रही है। डॉक्टरों ने कमिश्नर से मुलाकात कर विरोध जताया है। बिल्डिंग के लिए अन्यत्र जगह तलाशने की बात कही है।

रीवा की सबसे ऊंची बिल्डिंग के निर्माण में फिर अड़ंगा, दो मर्तबा बदली जगह अब तीसरे पर भी आपत्ति
file photo

रीवा। ज्ञात हो कि रीवा में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज अंतर्गत डॉक्टरों के लिए रिहायसी बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है। चार बिल्डिंग तैयार होनी है। यह 8 मंजिला बनाई जानी है। करोड़ों रुपए की लागत से इनका निर्माण किया जाना है। बजट भी शासन से स्वीकृत हो चुका है। ठेकेदार भी फाइनल है लेकिन जगह फाइनल नहीं हो पा रही है। हर महीने इसका भूमि पूजन किया जा रहा है लेकिन काम शुरू होने से पहले ही आपत्ति लग जाती है। दो मर्तबा जगह बदली गई। अब तीसरी जगह न्यू डॉक्टर कालोनी में चिन्हित की गई। इस पर भी वहां के डॉक्टरों ने आपत्ति खड़ी कर दी है। जिस जगह को चुना गया है। वह गार्डन है। ऐसे में डॉक्टरों ने गार्डन को नष्ट नहीं किए जाने का विरोध जताया है। शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद डॉक्टरों ने कश्मिनर से मुलाकात की। कमिश्नर के सामने आपत्ति जताई। कहीं अन्यत्र बिल्डिंग का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
-------------
दो मर्तबा हो चुका है भूमि पूजन
हद तो यह है कि 8 मंजिला बनने वाला रिहायसी बिल्डिंग का निर्माण पहले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे किया जाना था। बाद में ओपीडी और सुपर स्पेशलिटी की नई बिल्डिंग का प्रोजेक्ट आया तो इसे यहां से कैंसल कर दिया गया। नई जगह डॉक्टर कालोनी में गार्डन को चुना गया। साथ ही पूर्व की तरफ के क्वार्टर को भी डिस्मेंटल करने का निर्णय लिया गया। यहां भी विरोध हो गया। डॉक्टरों ने रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मकान की मांग कर ली। इसके बाद फिर से जगह बदली गई और प्रोजेक्ट न्यू डॉक्टर कालोनी ले जाया गया। यहां कालोनी में गार्डन को ही निर्माण के लिए चुना गया अब यहां भी आपत्ति दर्ज की जा रही है। हद तो यह है कि इसका दो मर्तबा भूमि पूजन हो चुका है। एक मर्तबा वर्चुअली पीएम मोदी भूमि पूजन कर चुके हैं। दूसरी मर्तबा हाल ही में डिप्टी सीएम भी भूमि पूजन कर चुके हैं। अब तीसरी बार की तैयारी शुरू हो गई है।