एसजीएमएच में लगी थी असामाजिक तत्वों की भीड़, तभी पहुंच गए निरीक्षण में अधीक्षक
गुरुवार की रात को संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। अस्पताल में असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी हुई थी। यह देखकर अधीक्षक भड़क गए। सुरक्षाकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। अधीक्षक ने कैजुअल्टी और वार्डों का भी निरीक्षण किया। साफ सफाई को लेकर कड़ी फटकार लगाई।
सुरक्षाकर्मियों पर जमकर भड़के, लगाई फटकार
रीवा। संजय गांधी अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए इस समय अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। गुरुवार की देर रात को भी वह अचानक अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचते ही मौके पर काफी भीड़ लगी थी। मरीज के परिजनों के अलावा बाहरी लोग भी खड़े थे। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी थी कि अस्पताल में असामाजिक तत्व नजर नहीं आने चाहिए। इसके अलावा स्ट्रेचर पर गद्दे नहीं लगे थे। मौके पर मौजूद वार्ड ब्वाय को भी फटकार लगाई गई। तुरंत गद्दे लगवाए गए। नालियों की जालियां खुली हुई मिली। जिससे दुर्घटना भी हो सकती थी। उसे भी बंद कराया गया। अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने इसके बाद कैजुअल्टी पहुंच कर निरीक्षण किया। कैजुअल्टी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। स्टाक में मौजूद दवाइयों की जानकारी ली। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सों को मरीजों को बेहतर इलाज मिले। इसके निर्देश दिए गए। अधीक्षक ने कैजुअल्टी में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की। उनका हाल चाल पूछा। कई मरीज मनोरोग विभाग से जुड़े हुए भी भर्ती थे। कैजुअल्टी में कांच वगैरह भी टूटे हुए थे। इस पर भी आपत्ति दर्ज की। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।