घर में लगी थी भट्ठी और पक रही थी शराब, तभी आ धमका आबकारी विभाग

शुक्रवार को आबकारी विभाग ने फिर घरों में दबिश दी। कहीं अंग्रेजी और प्लेन शराब पकड़ाई तो कहीं देसी शराब मिली। घरों में दबिश दी तो महुआ शराब बनाने की भट्ठी ही लगी थी। पुलिस ने शराब जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।

घर में लगी थी भट्ठी और पक रही थी शराब, तभी आ धमका आबकारी विभाग

रीवा। शराब तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है लेकिन तस्करी का अवैध कारोबार रुक ही नहीं रहा। हर दिन पांच से छह कार्रवाई हो रही है। इसके बाद भी आबकारी विभाग के हाथ शराब तस्कर लग रहे हैं। घरों में हाथ भट्ठी पकड़ में आ रही है। आचार संहिता लगने के बाद भी शराब तस्करों में किसी तरह का डर ही नहीं दिख रहा है। इस कार्रवाई से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रीवा में शराब के अवैध कारोबार के हालात क्या हैं। शुक्रवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी  विभाग जिला रीवा की वृत्त चाकघाट एवम सिरमौर में कार्यवाही की गई। आबकारी दल द्वारा ग्राम बुसौल में

रामधनी प्रजापति के मकान से 03 लीटर कच्ची मदिरा,  ग्राम सोरहवा में रेखा जायसवाल  के मकान से 05 लीटर कच्ची मदिरा एवम 100 किलोग्राम लाहन, ग्राम अगड़ाल में प्रमोद पटेल के मकान से 17 पाव प्लेन मदिरा, ग्राम अमिलिया में विनोद प्रजापति के मकान से 18 पाव प्लेन मदिरा  ग्राम बहेरा में पिंटू साकेत के मकान  से 20  पाव प्लेन मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। आबकारी दल द्वारा  कटरा -लालगांव एवम कटरा-गंगेव रोड में गश्त र्की। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मलिन बस्तियों को संवेदनशील माना गया है। जिसके मद्देनजर आबकारी दल द्वारा गढ़ के बसोर बस्ती में गश्त की गई। आबकारी दल ने गढ़ एवं गंगेव में ढाबों की चेकिंग की। संचालकों को अवैध मदिरा पान न कराने की समझाइश दी गयी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, मुख्य आरक्षक वीरेंद्र सिंह   आरक्षक उमाकांत तिवारी, अमित सिंह,प्रदीप सिंह,आदित्य सिंह ,पूनम अग्रवाल नगर सैनिक मनोज दुबे शामिल रहे।