दुकानों में नहीं मिलती थी एक रुपए की भी छूट, मेला में 10 फीसदी तक कम में मिली किताब
प्राइवेट स्कूलों की किताबें सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने कलेक्टर ने दो दिवसीय मेला का शुक्रवार को शुभारंभ किया। मेला में अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी। जो दुकानदार दुकानों में एक रुपए नहीं छोड़ते थे। उन्होंने ग्राहकों को 10 फीसदी तक मेला में छूट दी। छूट मिलने पर अभिभावकों के भी चेहरे खिल गए। इतना ही नहीं दुकानदार आदेशों का पालन कर रहे हैं या नहीं इसकी मॉनीटरिंग के लिए शिक्षकों को भी स्टॉल में तैनात किया गया था।
मानस भवन में दो दिवसीय पुस्तक मेला का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
सभी स्टॉल में शिक्षकों को किया गया तैनात, योजनाओं का लाभ दे रहे हैं दुकानदार य नहीं करते रहे मॉनीटरिंग
रीवा। दो दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेला का कलेक्टर प्रतिभा पाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मानस भवन में आयोजित मेले में विभिन्न विद्यालयों की पुस्तकें एवं गणवेश रियायती दर पर उपलब्ध रहेंगे। पुस्तक मेले के शुभारंभ के उपरांत कलेक्टर ने पुस्तक व ड्रेस विक्रेताओं से चर्चा की तथा निर्देश दिये कि निर्देशानुसार विद्यालयों की सभी पुस्तकें उपलब्ध करायें जिससे अभिभावक को पुन: किताब खरीदने न आना पड़े। उन्होंने अभिभावकों व विद्यार्थियों से भी संवाद किया। विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों ने कलेक्टर को इस पहल के लिये धन्यवाद दिया तथा कहा कि हमें अपने विद्यालय की किताबें व ड्रेस एक ही जगह मिल रही हैं और इनमें छूट भी दी जा रही है। उन्होंने कुछ किताबें न होने की बात कलेक्टर को बताई। कलेक्टर ने तत्काल व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। पुस्तक मेला के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने विक्रेताओं के स्टाल का निरीक्षण किया तथा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पुस्तक व ड्रेस विक्रय किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता को निर्देशित किया कि प्रत्येक स्टाल में विभागीय एक व्यक्ति की परिचय पत्र के साथ ड्यूटी लगायें तथा इस बात को सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों व अभिभावकों को वांछित पुस्तकें मिलें और उन्हें भटकना न पड़े। कलेक्टर ने भीड़ को नियंत्रित कर व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने तथा पीने के पानी व छाया की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता, प्राचार्य वरुणेन्द्र सिंह, सहायक संचालक राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।
मानस भवन के बाहर तक लगे स्टॉल
पुस्तक मेला में पिछले साल से ज्यादा दुकानें इस मर्तबा लगी। करीब 32 दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी ने मानसभवन पुस्तक मेला में स्टाल लगाया। मानस भवन के अंदर स्टॉल की जगह नहीं मिली तो बाहर भी जगह उपलब्ध कराई गई थी। कई दुकानदारों ने बाहर परिसर में भी स्टॉल लगाए थे। मेला में सभी प्राइवेट स्कूलों की पुस्तकें, डे्रस उपलब्ध कराने की कोशिश की गई।
-----------------------
श्रवण कुमार स्कूल की किताबें बच्चों के लिए हंै। 10 फीसदी पुस्तकों पर और कापियों में डिस्काउंट दे रहे हैं। सभी में डिस्काउंट दे रहे हैं।
जय कुमार अहिरवार
अभिभावक
-------------
मेला में 10 फीसदी की छूट दे रहे हैं। वनस्थली क्लास सेकंड की किताबें खरीदे हैं। सभी किताबें उपलब्ध हो गईं। एमआरपी में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।
सूरज पाण्डेय
अभिभावक
--------------------------