उज्जैन मेें विश्वभर के उद्यमियों और इन्वेस्टर्स का लगेगा जमघट, सिंगापुर से पहुंचे निवेशक, रीवा भी आ सकते हैं इन्वेस्टर्स
उज्जैन में विश्व भर से इन्वेस्टर्स जुटेंगे। दो दिवसीय रीजनल इडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। यहां बड़े बड़े उद्योगपति और इन्वेस्टर्स पहुंच रहे हैंं। सिंगापुर से भी बड़े इन्वेस्टर्स पहुंचे हैं।
भोपाल। विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा औद्योगिक विकास एवं रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से एक एवं दो मार्च को उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 169 उद्योगपतियों को 6774 करोड़ की भूमि आवंटित की जायेगी। आठ हजार करोड़ से अधिक के उद्योगों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। जिससे प्रदेश में 17000 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक सम्मेलन का शुभारंभ समारोह कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन परिसर में होगा। इस अवसर पर बायर एवं सेलर मीट का आयोजन कार्यकम भी होगा जिसमें 662 बायर व 2553 सेलर भाग लेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम किया जायेगा।
सिंगापुर के निवेशक और कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक, मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के साथ की सौजन्य भेंट
मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। निवेश के लिए इच्छुक सभी संस्थाओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग के प्रतिनिधिमंडल के साथ सौजन्य भेंट के दौरान कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिनिधिमंडल का शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उच्चायुक्त श्री वांग ने बताया कि वे पहली बार मध्यप्रदेश आए हैं। मध्यप्रदेश में नवगठित सरकार ने पिछले 60 दिनों में विकास और जनहित के जो कार्य किए हैं वह प्रशंसा योग्य है। साथ ही प्रदेश में विकास के लिए निवेश के नए द्वार के रूप में उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन एक ऐतिहासिक निर्णय है। सिंगापुर के निवेशक और कंपनियां भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक हैं और उज्जैन के रीजनल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आए हैं।
सिंगापुर की कंपनी सैमकॉम ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करती है। लोकसभा चुनाव के बाद यह कंपनी पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए मध्यप्रदेश आने की इच्छुक है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्होंने भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण किया है और स्किल के तकनीकी कोर्स में सिंगापुर भी एक सांझेदार है। उच्चायुक्त श्री वांग ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सिंगापुर आने के लिए आमंत्रित भी किया। प्रतिनिधिमंडल में सिंगापुर के कॉन्सुलेट जनरल श्री चियोंग मिंग फूंग, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) श्री सीन लिम, फर्स्ट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक) श्री विवेक रागुरामन, वाइस कोंसुल (पॉलिटिकल) श्री जाकाउस लिम और पॉलिटिकल एक्सोनॉमिकल विशेषज्ञ सुश्री एरिका मारिया साथ थी।
चोरहटा में आयेाजिहत होगा जिला स्तरीय आयोजन
एमपी इन्डस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रीवा एवं गुढ़ में स्थापित इकाईयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम जिला स्तरीय आयोजन में शाखा कार्यालय पानी की टंकी के पास चोरहटा में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र तथा कलेक्टर प्रतिभा पाल होंगी। कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी यूके तिवारी ने बताया कि रीवा जिले के औद्योगिक क्षेत्र उद्योग विहार चोरहटा रीवा की मेसर्स प्रकाश ओवरसीज प्रा.लि., मेसर्स राजेश तिवारी, मेसर्स राजकुमार चावला, मेसर्स विजय बुधवानी, मेसर्स सात्विक इंटरप्राइजेज, मेसर्स लक्ष्मी मेटल एण्ड सेनीटेसन, मेसर्स ख्याति पॉलीवेव प्रा. लिमि. एवं औद्योगिक पार्क गुढ़ एवं रीवा की मेसर्स दिव्य आहार फूड प्राइवेट लिमि. मेसर्स मॉ कृपा इंडस्ट्रीज प्रा.लि. मेसर्स कमल फिलिंग स्टेशन कुल 10 इकाइयों में से 7 इकाइयों के भूमिपूजन एवं 3 इकाइयों का लोकार्पण होगा। जिसमें कुल 49.14 करोड़ का पूँजी निवेश एवं 196 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।