World Cup 2023: आज होगा महामुकाबला: इंडिया और पाकिस्तान भिड़ेंगी

ICC ODI World Cup 2023 में india और Pakistan के बीच आज महामुकाबला होने जा रहा है। इस मैच का इंडिया और पाकिस्तान ही नहं पूरे दुनिया के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। वह दिन आ ही गया। 12 साल बाद दोनों देश मैदान में भिड़ेंगे। दोनों के बीच यह मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

World Cup 2023: आज होगा महामुकाबला: इंडिया और पाकिस्तान भिड़ेंगी
World Cup 2023 india vs pakistan

मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा

अहमदाबाद।  इस मैदान में 1 लाख 32 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे। इसके पहले भारत को पाक के खिलाफ ICC ODI World Cup  2011 में हुए मुकाबले में जीत मिली थी। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया एक बार फिर इतिहास रचने उतरेगी। ICC ODI World Cup 2023 में भारत-पाक ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था। जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मात दी।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, सिराज, कुलदीप, शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
टीम पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, शफीक, रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार, सलमान अली आगा, नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और वसीम।

महामुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम
महामुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम होगा, जिसमें देश के कई बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे। ये कार्यक्रम 12:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 1 बजकर 30 मिनट पर होगा और मैच की पहली गेंद 2 बजे डाली जाएगी। इस मैच को देखने के लिए भी देश के कई बड़े कलाकार और राजनेता उपस्थित रहेंगे। प्री मैच शो में अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह अपने गानों से समा बांधेंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीचे खेले गए मैचों पर एक नजर
अब तक कुल 138 मैच खेले गए
73 मैच इंडिया ने जीता
56 मैच पाक ने जीता
5 मैच के नतीजे नहंी आए
वनडे वल्र्ड कप में रिकार्ड
7 कुल वनडे मैच
7 टीम इंडिया जीती, 0 पाक जीता
भारतीय धरती पर प्रदर्शन
30 कुल वनडे मैच खेले
11 टीम india जीती
19 पाक जीता
यह भी पढें
2 मैच भारतीय धरती पर भारत और पाक के बीच मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है।
1996 वनडे World Cup में भारतीय धरती पर इंडिया ने पाकिस्तान को पहली मर्तबा हराया था। भारत के कप्तान अजहरुद्दीन थे।
2011 ODI World Cup में दोनों टीमों के बीच मुकाबले में भारात के कप्तान एमएस धोनी थे। इसमें भारत को जीत मिली थी।
गुजरात अलर्ट मोड पर
मैच के दौरान गुजरात पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। 6000 पुलिसकर्मी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, त्वरित कार्यबल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ अहमदाबाद और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात होंगे। स्टेडियम व दर्शकों की सुरक्षा, यातायात व पार्किंग का इंतजाम, क्रिकेट टीमों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर नजर सुरक्षा के विशेष पहलू होंगे।
-----
मुझे कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि इस एक मैच के कारण मैं अपनी कप्तानी गंवा दूंगा। खुदा ने मेरी किस्मत में जो कुछ लिखा होगा वह मुझे मिलेगा। विश्व कप में मेरा रिकॉर्ड अभी वैसा नहीं है जैसा कि होना चाहिए, लेकिन उम्मीद है कि अगले मैच में आपको कुछ अंतर नजर आएगा। मैं जानता हूं कि स्टेडियम भारतीय दर्शकों से भरा रहेगा। यदि पाकिस्तानी दर्शकों को यहां आने की अनुमति मिलती है, तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। हमें नसीम शाह की बहुत कमी खल रही है। जहां तक शाहीन शाह अफरीदी की बात है तो हमें उस पर पूरा भरोसा है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। मैं अतीत की बातों पर ध्यान नहीं देता हूं। मैं केवल भविष्य पर गौर करता हूं। इस तरह के रिकॉर्ड तोडऩे के लिए होते हैं।         
  - बाबर आजम, कप्तान, pakistan
-------
शुभमन गिल मैच के लिए 99 प्रतिशत उपलब्ध है। गिल ने अभ्यास किया और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। घरेलू मैदान पर दर्शकों के सामने खेलना ही सबसे बड़ा एडवांटेज है। मैदान की बड़ी बाउंड्री को देखते हुए तीन स्पिनरों के साथ खेलने से कोई परहेज नहीं है। अगर तीन स्पिनरों के साथ खेलने की जरूरत पड़ी तो हम तीन स्पिनर को खिलाएंगे। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि कल का मैच हमारे लिए एक विरोधी टीम के खिलाफ मैच है। हम इस मैच को भी उसी तरह से ले रहे हैं, जैसे हमने पहले दो मैच लिए थे और जैसे आगामी मैचों के बारे में सोचेंगे। हम जिस तरह से अन्य मैचों के लिए तैयारी करते हैं, वैसे ही इस मैच के लिए कर रहे हैं। मेरा सभी खिलाडिय़ों के लिए यही संदेश होगा। कुछ भी अतिरिक्त करने की कोई जरूरत नहीं है।        
 - रोहित शर्मा, कप्तान, india