राजस्थान कांग्रेस में चल रही अनबन पर दिल्ली में होगा मंथन

राजस्थान कांग्रेस में चल रही अनबन को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। 6 जुलाई को बैठक में प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। सचिन पायलन के सियासी भविष्य पर भी इसी बैठक में फैसला होगा। इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कांग्रेस आपसी खींचतान बिल्कुल नहीं चाहेगी।

राजस्थान कांग्रेस में चल रही अनबन पर दिल्ली में होगा मंथन

दिल्ली। राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस में राजस्थान को लेकर बड़ी तैयारियां हैं। इसी बीच राजस्थान पर फैसले की घड़ी भी आ गई है। दिल्ली में 6 जुलाई को राजस्थान कांग्रेस को लेकर एक बड़ी और अहम बैठक होनी है। साथ ही इस बैठक में सचिन पायलट के सियासी भविष्य को लेकर भी फैसला हो सकता है।  दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में रणनीतिक रूप से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के भी मौजूद रहने के संकेत हैं। सबसे अहम इस बात की भी चर्चा होगी कि आखिर पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका होगी। पिछले दिनों हुई मुलाकात में सचिन पायलट ने सब कुछ राहुल गांधी पर छोड़ दिया था, जिसके बाद राहुल गांधी की ओर से भी उन्हें पूरा सम्मान दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। ऐसे में सचिन पायलट को क्या कुछ जिम्मेदारी मिलती है। ये भी देखना अहम होगा।