संडे को नहीं रहेगी छुट्टी, खुलेगा स्कूल, जारी हुआ फरमान

1 अक्टूबर को पड़ने वाले रविवार को अवकाश नहीं रहेगा। स्कूल खुलेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्य को आदेश जारी किया है। 2 अक्टूबर को भी मिलने वाली छुट्टियों पर ग्रहण लग गया है। इस दिन भी स्कूल खुलेंगी।

संडे को नहीं रहेगी छुट्टी,  खुलेगा स्कूल, जारी हुआ फरमान

रीवा। 1 अक्टूबर को रविवार और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पड़ रही है। शिक्षक इस बात को लेकर खुश थे  कि 2 दिन लगातार छुट्टियां मिलेंगी। कार्यस्थल पर नहीं जाना पड़ेगा। लेकिन शासन के निर्देश ने छुट्टियों पर पानी फेर दिया है। दोनों दिन शिक्षकों को संस्थान खोलना पड़ेगा। कार्य स्थल पर जाना पड़ेगा। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा ने सभी शासकीय अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और हाई स्कूल को रविवार और सोमवार गांधी जयंती के दिन भी स्कूल खोलने के निर्देश जारी किये हैं। रविवार के दिन कक्षाओं का संचालन तो नहीं होगा लेकिन शिक्षक और प्राचार्य को स्कूल जाना पड़ेगा। विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करना पड़ेगा। साफ सफाई करनी होगी।इतना ही नहीं स्कूल खुला है कि नहीं और स्वच्छता अभियान चलाया गया कि नहीं। इसकी जानकारी शासन को देनी होगी। सभी को स्वच्छता कार्यक्रम की फोटो खींचकर जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर भोपाल तक भेजना अनिवार्य किया गया।

2 अक्टूबर को छात्रों को भी जाना होगा स्कूल, होंगे कार्यक्रम

2 अक्टूबर के लिए भी आयुक्त लोक शिक्षक ने सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। 2 अक्टूबर को प्रदेश के समस्त विद्यालयों में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस दिन शिक्षकों के साथ ही छात्रों को भी स्कूल जाना पड़ेगा। विद्यार्थी और शिक्षक स्वच्छता की शपथ लेंगे। विद्यालयों छात्रावास एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों को शिक्षकों की सहायता से कचरा मुक्त किया जाएगा। विद्यालय एवं शैक्षिक संस्थानों में गांधी जयंती के अवसर पर पौधारोपण किया जाएगा। विद्यालयों को कचरा मुक्त प्रबंधन के संबंध में निबंध कविता वाद विवाद स्लोगन आदि लिखवाना अनिवार्य होगा। विद्यालयों में शौचालय एवं कचरा बॉक्स की ब्रांडिंग के निर्देश हैं। विद्यालय में स्वच्छता क्लब का गठन किया जाएगा। भारत की स्वच्छता यात्रा की थीम पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों द्वारा श्रमदान, स्वच्छता और सामुदायिक सेवा के महत्व पर विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा चित्रकला पेंटिंग एवं प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। 2 अक्टूबर को जागरूकता रैली भी निकल जाएगी।