डॉक्टरों की सुरक्षा के होंगे खास इंतजाम, साथ में चलेंगे सुरक्षागार्ड और सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा अस्पताल
कोलकाता की घटना के बाद अब डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नई रणनीति बनाने पर काम शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में कई बदलाव सुरक्षा के लिहाज से नजर आएंगे। परिसर में रात में डायल 100 खड़ी रहेगी। सीसीटीवी से पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी। वार्डों में डॉक्टरों के साथ सुरक्षाकर्मी चलेंगे। मरीजों की भीड़ नजर नहीं आएगी। पास सिस्टम लागू किया जाएगा। यह सारी व्यस्थाएं जल्द ही लागू करने की तैयारी है।
डायल 100 परिसर में रातभर मौजूद रहेगी, अटेंडर से मिलने पास सिस्टम होगा लागू
रीवा। ज्ञात हो कि कोलाकात में ट्रेनी डॉक्टर की मौत के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। इसे लेकर देशभर के डॉक्टरों ने आवाज बुलंद की है। डॉक्टरों को सुरक्षा देने की मांग की है। यही वजह है कि अब मप्र के डॉक्टरों को सुरक्षित माहौल देने के लिए रणनीति बनाने पर काम शुरू हो गया है। वीसी में सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अधीक्षक से वीसी में सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गए हैं। आने वाले समय में सबसे पहले अस्पताल की सुरक्षा पर काम किया जाएगा। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों की लगने वाली भीड़ पर पहले नियंत्रण किया जाएगा। अस्पताल में पास सिस्टम लागू होगा। मरीजों से मिलने के लिए समय का निर्धारण किया जाएगा। वार्ड और अस्पताल में मरीजों के अटेंडरों की भीड़ लगी रहती है। इसके कारण ही आए दिन मारपीट और अव्यवस्थाएं फैलती हैं। इन पर नियंत्रण के लिए पास सिस्टम लागू करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
डायल 100 परिसर में रहेगी मौजूद
वीसी में यह भी कहा गया कि रात में जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग की डायल 100 को परिसर में ही तैनात किया जाए। एक डायल 100 परिसर में ही रात भर खड़ी रहेगी। किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचेगी।
डॉक्टरों के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे
अस्पताल में हर वार्ड में सुरक्षाकर्मियों की संख्या दोगुनी की जाएगी। महिला और एक पुरुष सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। डॉक्टरों के राउंड और उनके कक्ष के बाहर भी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। हर फ्लोर और वार्डों में इनकी तैनाती की जाएगी।
परिसर में बढ़ाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
संजय गांधी अस्पताल परिसर में सीसीटीवी से निगरानी बढ़ाई जाएगी। हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरेां की मदद से ही अस्पताल की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। कॉलेजों को भी कैमरे से लैस किया जाएगा। गल्र्स और ब्वायज हास्टल में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रावधान वीसी में रखा गया।
डिलिवरी ब्वाय ही इंट्री बंद होगी
महिला डॉक्टरों की सुरक्षा की दृष्टि से अब गल्र्स हास्टल में सामान और खाने पीने की चीजों की डिलिवरी करने वाले डिलिवरी ब्वाय की इंट्री परिसर के अंदर बंद होगी। डिलिवरी ब्वाय सिर्फ हास्टल के बाहर तक ही आ सकेंगे।
-------------
अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कई बड़े कदम उठाए हा रहे हैं। मरीजों के साथ सिर्फ एक अटेंडर को ही अनुमति दी जाएगी। पास सिस्टम लागू किया जाएगा। परिसर में डायल 100 रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की जाएगी। जल्द ही सुरक्षा में बदलाव नजर आएगा।
डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक
संजय गाध्ंाी स्मृति चिकित्सालय, रीवा