11 जुलाई को इन शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नति आदेश और इन्हें करना होगा इंतजार

शिक्षकों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। 11 जुलाई को प्राथमिक और सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नति आदेश जारी होने जा रही है। डिप्टी सीएम क्रमोन्नति आदेश वितरित करेंगे। मार्तण्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

11 जुलाई को इन शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नति आदेश और इन्हें करना होगा इंतजार
file photo

डिप्टी सीएम वितरित करेंगे क्रमोन्नति आदेश, मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में होगा आयोजन
रीवा। ज्ञात हो कि लंबे समय से प्राथमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का क्रमोन्नति आदेश लटका हुआ था। शासन के निर्देश पर रीवा के शिक्षकों को क्रमोन्नति देने की कवायद शुरू हुई। क्रमोन्नति की लिस्ट तैयार करने के लिए टीम बनाकर काम किया गया। सहायक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षकों की सूची तैयार कर डीईओ ने ओके भी कर दिया। अब 3167 शिक्षकों की लिस्ट तैयार हो गई है। इन्हें 11 जुलाई को क्रमोन्नति आदेश भी जारी हो जाएगा। आदेश वितरण के लिए 11 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग ने आयोजित किया है। शासकीय उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रमांक 1 के हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला शामिल होंगे। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला के हाथों ही शिक्षकों को क्रमोन्नति आदेश का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल करेंगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष नीता कोल, उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत सौरभ सोनवड़े, जेडी रीवा एसके त्रिपाठी, डीईओ सुदामालाल गुप्ता, डीपीसी एवं बीईओ रीवा रामलल्लू दीपांकर, सहायक संचालक बीईओ कार्यालय आकांक्षा सोनी, डीईओ कार्यालय से सहायक संचालक राजेश मिश्रा, योजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा, विधि अधिकारी रामकृष्ण तिवारी सहित सभी बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी एवं शिक्षक शामिल रहेंगे।
लंबे समय से शिक्षक संगठन कर रहे थे मांग
क्रमोन्नति आदेश को लेकर लंबे समय से शिक्षक संगठन मांग कर रहा था। शिक्षकों की मांगों पर अब जाकर अमल हुआ है। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के शिक्षकों ने ज्ञापन भी सौंपा था। शिक्षक संगठनों का प्रयास हालांकि सफल रहा लेकिन इसके पूरी तरह से सफल होने में अभी वक्त लगेगा। अभी सिर्फ प्राथमिक और सहायक शिक्षकों को ही इसका लाभ मिलने जा रहा है। अन्य को इंतजार करना होगा।
टीम को भी डीईओ करेंगे सम्मानित
जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय में तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर युद्ध स्तर से कार्य करवाया गया। टीम वर्क के कारण ही 11 जुलाई को उप मुख्यमंत्री के हाथों क्रमोन्नति के आदेश वितरित किया जाएगा। अध्यापक संवर्ग उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन भी करेंगे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी क्रमोन्नती कार्य में लगे सदस्यों  का भी सम्मान करेंगे।
इनके आदेश में अटका पेच
सहायक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षकों को क्रमोन्नति आदेश तो जारी हो रहा है लेकिन अन्य के मामले में पेच फंस गया है। सहायक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिया। वहीं माध्यमिक शिक्षकों का आदेश कौन जारी करेगा । इसमें पेच फंसा हुआ है। शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। शासन से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही इनका भी रास्ता साफ होगा। वहीं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की सूची शासन के पास भेजी जाएगी। भोपाल से ही क्रमोन्नति आदेश जारी होगा।