फिर बिक गई रीवा की यह तीन सरकारी भूमि, भवनों की तोड़ाई शुरू

रीवा की जमीन फिर बिक गई। पुनर्घनत्वीकरण के नाम पर रीवा की तीन बेसकीमती जमीनों का सौदा कर दिया गया। 111 करोड़ करोड़ में हजारों स्क्वेयर मीटर जमीन ठेकेदार को सौंप दी गई है। रविवार को इसी योजना के तहत मानस भवन के सामने के सरकारी भवनों को जमींदोज कर दिया गया। जमीन खाली कराई जा रही है।

फिर बिक गई रीवा की यह तीन सरकारी भूमि, भवनों की तोड़ाई शुरू
File photo

इन जमीनों के बदले मेडिकल कॉलेज परिसर में बनेंगे रिहायसी टॉवर
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत रीवा की तीन सरकारी भूमियां और बिक गईं। इनकी तीन भुमियों का सौदा होने के बाद अब ठेकदेार इस पर कब्जा की कवायद शुरू कर दिया है। इन तीन भूमियों को 111 करोड़ में नीलाम की गई है। इस जमीन के बदले जिला प्रशासन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में 8 मंजिला रिहायसी टावर बनवा रहा है। मेडिकल कॉलेज में सभी पुराने भवनों को तोड़कर 8 मंजिला चार टॉवर बनाकर इनमें डॉक्टरों को शिफ्ट कराया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए भी रिहायसी भवन बनाना प्रस्तावित है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत ही ठेकेदार को तीन सरकारी जमीनों को दिया गया है। इसमें एक मानस भवन के सामने ही भूमि भी है। यहां चार भवन बने हुए थे। इसमें आबकारी विभाग का कंट्रोल रूम और चल पशु औषधायल भी मौजूद था। इसे रविवार को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य भूमियों में कलेक्ट्रेट के सामने लोक सेवा केन्द्र के पास ही मौजूद सरकारी आवास और चिरहुला का कुकुट फार्म भी शामिल हैं। यह भी जमीन पुर्नघनत्वीकरण के तहत दे दी गई है। इन जमीनों के बदले ही मेडिकल कॉलेज में रिहायसी टॉवर सहित अन्य भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
संविदाकार को मिलेगी हजारों वर्गमीटर की भूमि
पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत संविदाकार को मानस भवन के सामने मप्र शासन की 2460 वर्गमीटर भूमि, पुराने बस स्टैण्ड के सामने ओल्ड सीआईडी आफिस और कालोनी की मप्र शासन की भूमि कुल रकबा 8 हजार 520 वर्गमीटर, चिरहुला मंदिर के पास कुक्कुट पालन की पशु चिकित्सा विभाग की करीब 14700 वर्गमीटर की भूमि ठेकेदार को दी गई है। इसके लिए पहले ही अनुबंध हो चुका था। फरवरी महीने मं भी संविदाकार को जमीन देने का अनुबंध हो चुका था। अब जाकर इन भूमियों को खाली कराकर हैंडओव्हर करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।