रीवा और मऊगंज में इन दो महाविद्यालयों का नए सिरे से हो रहा है श्रीगणेश, जानिए क्या होगा खास

रीवा और मऊगंज जिला में दो कॉलेजों को पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में चुना गया है। इन दोनों कॉलेजों का नए नाम के साथ नए सिरे से शुभारंभ किया जाएगा। दोनों कॉलेज नई पारी शुरू करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 जुलाई को भव्य कार्यक्रम के साथ शुरुआत की तैयारी है।

रीवा और मऊगंज में इन दो महाविद्यालयों का नए सिरे से हो रहा है श्रीगणेश, जानिए क्या होगा खास

14 जुलाई को शुरू होंगे पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय
इन कॉलेजों में छात्रों को बस सेवा का भी मिलेगा लाभ
रीवा। जिले का अग्रणी मॉडल साइंस महाविद्यालय का उन्नयन पीएम उत्कृष्ट कॉलेज के रुप में किया गया है। ऐसे ही, नवीन जिला मऊगंज का शहीद केदारनाथ महाविद्यालय को भी पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिला है। अब इन दोनों महाविद्यालयों का पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय के रुप में आगामी 14 जुलाई को उद्घाटन होगा। पहले यह कार्यक्रम 1 जुलाई को होना था परंतु किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका। अब विभाग ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए संशोधित तिथि जारी की है। इस तिथि में संबंधित महाविद्यालयों को कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जिसमें महाविद्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया जायेगा। इस लिहाज से आवश्यक तैयारी के लिए संबंधित महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। विदित हो कि इन दोनों महाविद्यालयों में पढऩे वाले छात्रों को बस सेवा का लाभ भी मिलेगा। इसके लिए भी विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग के निर्देशानुसार सम्भागीय मुख्यालय के पीएम एक्सीलेंस अर्थात मॉडल साइंस में 2 बस लगेंगी। जबकि जिला मुख्यालय यानी मऊगंज केदारनाथ महाविद्यालय में 1 बस सेवा शुरू होगी। बस सेवा का खर्च महाविद्यालय जनभागीदारी मद से वहन होगा। छात्रों से बस सेवा के लिए प्रतिमाह 30 रुपये शुल्क जनभागीदारी मद से वसूला जायेगा। आगामी 14 जुलाई को महाविद्यालय उद्घाटन के साथ ही इस बस सेवा का भी उद्घाटन होगा। अत: आवश्यक तैयारी समय पर पूर्ण करने के लिए महाविद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है।
रोजागर उन्मुखी पाठ्यक्रम होंगे आरम्भ
इस संंबंध में विगत माह उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा ने निर्देशित करते हुए कहा कि इन महाविद्यालयों में कम से कम 1 से 5 रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम आरम्भ किये जाए। जिन नवीन पाठ्यक्रमों में छात्रों का प्रवेश होना है, उनका तत्काल अध्ययन मंडल का गठन कर पाठ्यक्रम तैयार कराया जाये। इन महाविद्यालयों में कृषि संकाय से स्नातक पाठ्यक्रम श्ुारू करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इन दोनों महाविद्यालयों के शैक्षणिक, अशैक्षणिक व छात्रों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से दर्ज की जायेगी। इन महाविद्यालयों में प्रतिमाह होने वाली गतिविधि की जानकारी देने स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र के नाम से बोर्ड भी तैयार किया जायेगा।
नवीन पद हुए स्वीकृत
गौरतलब है कि मप्र शासन की घोषणा अनुसार सत्र 2024-25 से इन महाविद्यालयों का पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय के रुप में संचालन होना है। इन दोनों महाविद्यालयों में आवश्यकता के अनुसार नवीन अधोसंरचना विकास के लिए 6-6 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, इन दोनों महाविद्यालयों में 37-37 शिक्षकों के नवीन पद स्वीकृत किए गए हंै। इन पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालयों को बहुसंकायी बनाया जायेगा। अर्थात् अभी मॉडल साइंस में केवल विज्ञान संकाय के छात्रों को प्रवेश मिलता रहा। अब पीएम उत्कृष्ट कॉलेज होने पर वाणिज्य व कला संकाय के छात्रों को भी प्रवेश देना आरम्भ हो गया है तथा संबंधित संकाय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरु हो गए हैं। मॉडल साइंस में कला व वाणिज्य संकाय में पढ़ाई आरम्भ कराने विभाग ने उक्त नवीन पद स्वीकृत किए हैं। जबकि मऊगंज महाविद्यालय में पहले से कला व विज्ञान संकाय है। इन दोनों संकाय में 37 नवीन पद स्वीकृत कर शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जायेगी। इसके अलावा, तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के पद भी स्वीकृत हुए हैं, जिन्हें फिलहाल आउटसोर्स के जरिये भरा जायेगा।