भोपाल से चुरा कर लाए कार और रीवा में की लूट की वारदात फिर बेच दिए कार, इसी से पकड़े गए
रीवा के 6 लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। भोपाल से पहले एक कार को चुरा कर लाए। इस कार से एक सर्राफा व्यापारी को लूटा फिर कार को बेच दिया। इसी गलती से लूट के आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए। चोरी की कार रीवा की सड़कों पर दौड़ती रही। पुलिस की नजर इस गाड़ी पर पड़ी और फिर लूटेरों को भांडा फूट गया। 6 आरोपी पकड़ गए। इसमें दो अपचारी बालक भी हैं। पुलिस ने तीन महीने पहले की गई वारदात को शनिवार को भांडाफोड़ किया है।
सिर्फ मौज मस्ती के लिए करते थे वारदात
10 लाख का लूट ले गए थे सोना चांदी का माल
रीवा। समान थाना क्षेत्र अंतर्गत जिउला में सर्राफा व्यापारी के साथ तीन माह पूर्व हुई लूट की वारदात के आरोपियों को समान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल 6 बदमाश पुलिस के हाथ लगे है। पूरी घटना के मास्टरमाइंड को समान पुलिस ने रिमांड में लिया है, जिससे अन्य लूट की वारदात को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वारदात में दो अपचारी बालक भी शामिल थे। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पूरी घटना का खुलासा किया। लूट के आरोपी भोपाल से एक्सयूवी वाहन चोरी कर रीवा लाए थे, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एक्सयूवी को बेच दिए जब सड़क पर उक्त एक्सयूवी दौड़ी तो पुलिस ने उसे पकड़ा और लूटकांड के आरोपी पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए है। बताया जा रहा है की लग्जरी कार में सवार आरोपी मौज मस्ती के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे। इस टीम में दो अपचारी बालक भी शामिल थे।
29 अप्रैल को सर्राफा व्यापारी को लूटा था
सर्राफा व्यापारी मंगलेश्वर प्रसाद सोनी निवासी जिउला अपनी तनिष्क गोल्ड पैलेस दुकान को बंद कर सोने चांदी के आभूषण लेकर बाइक से घर आ रहे थे इसी दौरान 29 अप्रैल को जिउला मोड़ के समीप एक्सयूवी में सवार बदमाशों ने उनके सामने अपना वाहन लगाया और जानलेवा हमला करते हुए 10 लाख के सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। जिसके बाद समान थाना में पीडि़त ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से 5 किलो चांदी एवं पांच तोला सोना सहित अन्य दस्तावेज एवं एक लग्जरी गाड़ी बरामद कर ली गई है।
पुलिस रिमांड में लूट कांड का मास्टरमाइंड
समान थाना पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाइंड आरोपी अमन पटेल पिता अच्छेलाल पटेल 19 वर्ष निवासी को रिमांड में लिया है, बताया गया कि इसके ऊपर पूर्व से समान थाना में 4 आपराधिक मामले दर्ज थे। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपी आनंद द्विवेदी पिता धीरेंद्र द्विवेदी, कृष्ण कुमार शुक्ला पिता उमेश प्रसाद शुक्ला, प्रभात मिश्रा पिता सुरसरी मिश्रा एवं दो बाल अपचारी बालकों को पकड़ा है। घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
लंबे समय से कर रहे थे वारदात
बताया जा रहा है कि आरोपी केवल मौज मस्ती के लिए लग्जरी वाहन का इस्तेमाल करते थे और मौका पाते ही लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। लूट की इस वारदात का खुलासा करने में पुलिस को तीन माह का समय लग गया। घटना को अंजाम देने के लिए मास्टरमाइंड अमन पटेल के द्वारा जो लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था वह कुछ दिन तक अंडर ग्राउंड थी लेकिन इस दौरान आरोपी ने एक गलती कर दी, बताया जा रहा है कि आरोपी ने लूट में उपयोग की गई गाड़ी को बेच दिया जैसे ही वह गाड़ी सड़क पर दौड़ी पुलिस को एक क्लू मिल गया जिसके सीसीटीवी कैमरे से मिलान कर एक्सयूवी को पकड़ा गया और सारे आरोपी पुलिस के हाथ लग गए।