सड़क किनारे दिखावे के लिए बेचते थे पटा सिलौटी और करते थे वन्यजीवों के अंगों का व्यापार, वन विभाग की टीम ने मारा छापा
मैहर में वन्यजीवों का व्यापार करने वाले एक रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। टीम ने पटा सिलौअी बेचने वालों के ठिकानों पर दबिश दे कर मौके से भारी मात्रा में वन्यजीवों के अंग जब्त किए हैं। एक महिला को भी पकड़ा है। महिला के पास से भी वन्यजीवों के अंग बरामद किए गए हैं। इस मामले की जांच जारी है। बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
मैहर वन मंडल की टीम ने की र्कावाइ
नगर पालिका के सामने टेंट लगाकर कर रहे थे व्यापार
मैहर। मैहर वन मंडल की टीम ने नगर पालिका के सामने गुरुवार को रेड मारी। नगर पालिका के सामने टेंट लगाकर पटा सिलौटी बेचने वालों के ठिकानों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वन विभाग की टीम को ऐसे ऐसे संदिग्ध चीजें मिली कि देखकर वह दंग रह गए। वन्यजीवों के अंगों का भंडार था। इस मामले में एक महिला से भी पूछताछ चल रही है। उसके पास से भी संदिग्ध चीजें बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई में प्रमुख रूप से उप वनमंडल अधिकारी यशपाल मेहरा, सतीश चन्द्र मिश्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी, रविशंकर यादव उव क्षेत्रपाल, शिव कुमार वर्मा परिक्षेत्र सहायक भदनपुर, सुरजीत सिंह परिक्षेत्र सहायक अमदरा, रामनिवास रावत वनपाल, अखिलेश कुमार अहिरवार, घनश्याम कचेर, माधुरी चतुर्वेदी वनरक्षक, कुमारी विनीता गुप्ता, अभयराज चौधरी वनरक्षक, मनीष सिंह शामिल रहे।
तलाशी में यह चीजें हुई बरामद
वन विभाग की टीम ने मौके पर तलाशी के दौरान काफी मात्रा में वन्रूजीवों के अंगों का जब्त किया है। इसमें सांभर की संीग 3 नग, सेही का कांटा 6 नग, मगरगोह का आंतरिक जननांग/ हत्थाजोड़ी 40 नग, वन्यजीवों व पक्षियों के पंजे 15 नग, वन्यजीवों के दांत 8 नग, सीफैन 23 नग, जंगली बिल्ली के पित्त 4 नग पाए गए हैं। इसके अलावा रुद्राक्ष बेचने वाली जिला खरगोन के महेश्वर निवासी शिवकन्या सिसोदिया पति चेतन सिसोदिया से भी पूछताछ की गई। उसके पास से भी 18 नग हत्थाजोड़ बरामद हुआ है। वन्यजीवों के अंगों को रखने और उसके बेचने को लेकर पूछताछ की गई। किसी तरह के रिकार्ड महिला उपलब्ध नहीं करा पाई। इस प वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। अरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।