ठेले में छक कर पी रहे थे शराब, तभी पहुंच गई आबकारी विभाग फिर

सड़कों के किनारे ठेले में शराब पिलाना और पीना दोनों महंगा पड़ गया। ठेले में छक कर शराबी शराब पी रहे थे। तभी आबकारी विभाग की टीम पहुंच गई। दो के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है।

ठेले में छक कर पी रहे थे शराब, तभी पहुंच गई आबकारी विभाग फिर
सड़कों पर ठेले और दुकानों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की

REWA। आबकारी दल ने गुरुवार को शहर में हांका अभियान चलाया। सड़कों पर ठेले और दुकानों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। होटलों की जांच की गई। अवैध तरीके से शराब पिलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। आबकारी विभाग के इस अभियान के दौरान कुछ ठेले वाले हाथ लग भी गए।  जयस्तम्भ एवम झिरिया शरा दुकान के पास ठेला लगाने वाले शराब भी पिला रहे थे। यहां ठेले में कई पियक्कड़ खड़े होकर खुलेआम जाम से जाम टकरा रहे थे। तभी आबकारी विभाग की टीम पहुंच गई और 02 के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया गया। आबकारी दल ने ताला हाउस के आसपास संचालित रेस्टोरेंटों की चेकिंग कर संचालकों को मदिरा पान न कराए जाने के बारे में समझाइश दी गई। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, उप निरीक्षक आशीष शुक्ला मुख्य आरक्षक रमा गोविंद सिंह आरक्षक,अमित सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, आदित्य सिंह आशीष गुप्ता, पूनम अग्रवाल सम्मिलित रहे।


राशन दुकान में बिक रही थी शराब, पकड़े गए
चुनाव होने वाले हैं। इसके पहले ही प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाईयां शुरू कर दी गई हैं। इसी के तहत गुरुवार को वृत्त रीवा अ में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की।  कार्रवाई के दौरान दल द्वारा ग्राम दादर में सुनीता सिंह  के मकान से 18 पाव प्लेन मदिरा ग्राम रहट में शांती देवी पटेल 09 पाव देशी प्लेन एवम 04 पाव गोआ व्हिस्की, सन्नू सिंह के दुकान  से 07 बोतल एवं 10 केन बियर बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।