घर के बाहर से चोर ने पार कर दी स्कूटी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

वाहन चोर रीवा में सक्रिय हैं। बीती रात फोर्ट रोड में घर के बाहर खड़ी हीरो प्लेटर चोर ने पार कर दिया। सीसीटीवी में चोरी की वारदात रिकार्ड हुई है। सिटी कोतवाली थाना में पीडि़त वाहन मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है।

घर के बाहर से चोर ने पार कर दी स्कूटी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रीवा। रीवा में वाहन चोर सक्रिय है। घरों के बाहर से गाडिय़ां चुटकियों में पार कर देते हैं। हर दिन वाहन चोरी हो रहे हैं। रीवा में सिर्फ दो पहिया ही नहीं, चार पहिया और यहां तक की ट्रक तक चोरी हो जाती हैं। कुछ दिन पहले चार पहिया और ट्रक चोरी होने का मामला सामने आ चुका है। इन चोरों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। घरों के बाहर वाहन खड़ा करने से लोग डर रहे हैं। बीती रात फोर्ट रोड में भी एक स्कूटी चोरी हो गई। वाहन मालिक हर दिन की तरह घर के बाहर स्कूटी खड़ी कर सो गए थे। सुबह उठे तो स्कूटी ही गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पास ही लगे सीसीटीवी से स्कूटी की तलाश करना शुरू किया तो पता चला कि रात करीब 3.54 बजे कोई स्कूटी घर के बाहर से चुरा ले गया है। इसकी शिकायत पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज करा दी है।  सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ज्योति जैन पति अमित जैन उम्र 33 वर्ष निवासी फोर्ड रोड घोघर वार्ड 33 ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी हीरो कम्पनी की प्लेजर गाड़ी क्रमांक एमपी 17 एस 1892 लाइट कलर की है जो जैन मंदिर के बाहर 21-22 नवंबर की रात खड़ी थी। सुबह 10.30 बजे स्कूटी घर के बाहर नहीं थी। सीसीटीवी से पता चला कि गाड़ी कोई चुरा कर ले गया है। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ज्योति जैन पति अमित जैन उम्र 33 वर्ष निवासी फोर्ड रोड घोघर वार्ड 33 ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी हीरो कम्पनी की प्लेजर वाहन क्रमांक एमपी 17 एस 1892 लाइट कलर की है जो जैन मंदिर के बाहर 21-22 नवंबर की रात खड़ी थी। सुबह 10.30 बजे स्कूटी घर के बाहर नहीं थी। सीसीटीवी से पता चला कि गाड़ी कोई चुरा कर ले गया है।