सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेवांचल बस स्टैंड की घटना
शोर सुन स्थानीय लोग दौड़े तो भागा आरोपी
एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
रीवा। दरअसल, धर्मेन्द्र गुप्ता 30 वर्ष नाम का युवक रेवांचल बस स्टैंड में पान की दुकान चलाता है। रोज की तरह बीती रात भी वह दुकान बंद कर अपने दुकान के भीतर ही सो रहा था। देर रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश चोरी करने दुकान में घुसा। आहट मिलने पर दुकानदार जाग गया और शोर मचाया। तभी बदमाश ने उस पर चाकू से प्रहार कर दिया। दुकानदार के सीने, कंधे समेत हाथ-पैर में कई वार किया। हल्ला सुन आसपास के व्यापारी पहुंचे तो बदमाश चाकू लहराते हुये भाग निकला। घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गई। जिसके बाद डॉयल 100 में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे। घायल को अस्पताल ले गये जहां उसका उपचार हुआ। इसके बाद बदमाश के खिलाफ धारा 294, 327, 324, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।
पहले भी हो चुकी तीन बार चोरी
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में पहले ही तीन बार चोरी हो चुकी है। जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराया, लेकिन ना चोरी की घटनाएं रुकी और ना ही बदमाश पकड़े गये। ऐसे में वह खुद ही अपनी दुकान में रात बिता कर तकवारी करने लगा। लेकिन इसकी जानकारी बदमाश को नहीं थी। लिहाजा बीती रात वह घुसा और पकड़े जाने के डर से चाकू से हमला बोल दिया।
मडराती रहती है पुलिस
खास बात यह है कि पुराना बस स्टैंड में हर वक्त पुलिस मौजूद रहती है। रात के वक्त भी पुलिस का जमावड़ा रहता है। इसके बाद भी बेखौफ बदमाश चाकूबाजी करके चला गया। जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।