तिलक में सूटबूट में पहुंचा चोर और मौका पाकर ले उड़ा रुपयों से भरा बैग, इतने रुपए उड़ाए....
शादी ब्याह का आयोजन जिनके घरों पर हो रहा है। वह थोड़ी सतर्क हो जाए। अब सूट बूट वाले चोर भी सामने आ रहे हैं। समान थाना अंतर्गत एक तिलक समारोह में सूट बूट पहनकर कर चोर पहुंचा और रूपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
समान थाना अंतर्गत आशीयाना मैरिज गार्डेन की घटना
तिलक समारोह से बदमाश ने पार कर दिया रुपयों से भरा बैग
रीवा। बताया जा रहा है कि अतरैला थाना क्षेत्र के सरदहन निवासी ज्ञानेन्द्र तिवारी अपनी पुत्री का तिलक लेकर 23 नवंबर को शहर के आशीयाना मैरिज गार्डेन पहुंचे थे। तिलक के दौरान फोटो खिंचवाने के लिये वे स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान रुपयों से भरा बैग कुर्सी में रख दिये। करीब दस मिनट बाद लौटे तो उनका बैग गायब था। बैग में 3 लाख 20 हजार रुपये रखे थे। घटना की जानकारी होते ही मैरिज हाल में हड़कंप मच गया। तत्काल ही समान थाना पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई गई।
सीसीटीव्ही में कैद हुई चोर की हरकत
पुलिस ने शिकायत के बाद मैरिज हाल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला। जिसमें एक बदमाश बैग लेकर जाते हुये दिखाई दिया है। बदमाश की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दिया है।
जबलपुर में भी दे चुके हैं वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला बदमाश जबलपुर में भी इसी तरह घटना को अंजाम दे चुका है। जिसकी तलाश जबलपुर पुलिस भी कर रही है। अब बदमाश की फोटो सोशल मीडिया में वायरल की गई है। साथ ही मैरिज हाल संचालकों को सतर्क रहने को कहा गया है।