रीवा से बोलेरो लेकर फरार हुए चोर, हनुमना बैरियर तक तोड़ डाले और फिर
चोरों के हौसले बुलंद है। घर का ताला तो तोड़ ही रहे हैं। घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ां भी नहीं छोड़ रहे। अब सीधे चार पहिया वाहन को ही निशाना बना रहे हैं। अनंतपुर से आधी रात को एक बोलेरो ही चोरों ने पार कर दी। मालिक की नींद खुली तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हनुमना बार्डर पर वाहन ट्रेस हुआ। रोकने की कोशिश की गई तो बैरियर तोड़कर आगे भागे लेकिन बार्डर पार नहीं कर पाए। बीच में ही गाड़ी छोड़कर चोर फरार हो गए। आरोपियों की तलाश जारी है।
Rewa// पुलिस ने बताया कि विवि थाना अंतर्गत अनंतपुर में पारस नगर में किराए के मकान में रहने वाले हरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने चार पहिया बोलेरो वाहन घर के बाहर खड़ा कर अंदर चले गए । रात करीब 2 बजे घर के बाहर शोरगुल सुनवाई दिया। वह घर से बाहर निकल कर देखे तो बाहर वाहन नहीं था। इसकी सूचना तुरंत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने सभी नाकों और थानों को सूचना भेज दी। एलर्ट कर दिया गया। घेराबंदी की गई। देर रात वाहन हनुमना टोल नाका में ट्रेस हुआ। जहां वाहन ने टोल नाका तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तक सूचना पहुंचने के बाद आरापी वाहन को छोड़कर फरार हो गए है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
---------
फर्जी चैनल की आईडी के साथ युवक पकड़ाया
सिविल लाइन थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि नेशनल चैनल की आईडी लेकर एक फर्जी पत्रकार लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई। सत्येन्द्र शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। चैनल की तीन आईडी मिली है। उससे जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि एक व्यक्ति फर्जी आईडी के जरिए पत्रकारिता की धौंस दिखाकर लोगों से रुपए की मांग कर रहा है। नेशनल न्यूज चैनल का पत्रकार बन कर धोखाधड़ी कर रहा है। लोगों से रुपयों की मांग कर रहा है। मामले में शिकायत के बाद जांच की गई तो युवक के पास से तीन फर्जी आईडी बरामद हुई है।