चोरों ने मचाया कोहराम, चारों तरफ चोरियों ही चोरियां हो रही, फिर टूटे कई घरों से ताले

रीवा में चोरों ने आतंक मचा दिया है। शहर से लेकर गांव तक चोरियो की बाढ़ आ गई है। अचानक चोरी की मामले में इतना इजाफा हुआ है कि लोग परेशान है। सेमरिया से भी लगातार और हर दिन चोरी की शिकायत लेकर लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। अब रीवा में भी कई चोरियां हुई है। पुष्पराज नगर, दुआरी में लाखों की चोरियां हुई हैं।

पुष्पराज नगर में सूने आवास को चोरों ने बनाया निशाना
दुआरी में रिटायर्ड आर्मीमैन के घर में चोरों ने किया हाथ साफ
रीवा। शहर में चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है। रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। ताजी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुष्पराज नगर में स्थित सूने आवास में सामने आई है। घर की बाउंड्री वाल फांदकर घुसे चोरों नें लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और नकदी सहित भगवान की चढोत्तरी तक निकालकर ले गए। मामले की शिकायत पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सूने आवास में चोरी की यह घटना पुष्पराज नगर निवासी नारायण सिंह के  घर में हुई। पीडि़त ने बताया कि वह 23 सितंबर को आवश्यक कार्य से भोपाल गए थे, जब दूसरे दिन वो वापस आए तो  उन्हें पड़ोसी के माध्यम से चोरी के घटना की सूचना दी गई थी।  पीडि़त के मुताबिक चोरों ने उनके आवास का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात सहित 37 हजार रुपए नकद चुरा लिए है। इसके साथ ही जमीनों की रजिस्टी सहित अन्य दस्तावेज मिलाकर करीब 5 लाख रुपए की चोरी होने की बात कही गई है। पीडि़त की मांने तो चोर बाहर की दीवार कूदकर अंदर दाखिल हुये और कमरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया । फिलहाल चोरी की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जे.पटेल की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में लगी हुई है।
दिनदहाड़े ताला तोड़कर घुसे चोर, 20 लाख का किया माल पार
 शहर की चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुआरी में दो दिन पहले अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े सूने आवास में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के आभूषण के साथ नकदी पार कर दी है। पीडि़त ने घटना की शिकायत चोरहटा थाना में दर्ज करवाई है। बताया गया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक भी नजर आए हैं, जिसके बाद पुलिस मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरो की तलाश कर रही है। पीडि़त माताशरण पाठक निवासी ग्राम भनिगवाँ थाना जवा हाल मुकाम ग्राम दुआरी थाना चोरहट ने बताया की वह आर्मी का रिटायर कर्मचारी है। 21 तारीख की दोपहर करीब 12 बजे वह पत्नी अर्चना पाठक के साथ मकान में ताला लगाकर रिश्तेदारी में ग्राम धरी चले गये थे, जब शाम करीब 4 बजे वापस आए तो देखा कि मकान के मेन गेट का ताला किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोडकर फेक दिया था जब घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ था कमरे के अंदर रखी आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था व समान बिखरा पड़ा था। पीडि़त की माने तो अज्ञात चोरों ने आलमारी मे रखे दो लाख रुपए नकद और सोने, चाँदी के गहने पार कर दिए है।
 सीएससी केंद्र से 1.45 लाख नकद चुरा ले गए बदमाश
गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटवा में संचालित सृष्टि सीएससी केंद्र में घुसे अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना बीती रात की है। चोरी की   सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भटबा में संचालित  सृष्टि सीएससी केंद्र में 23 सितंबर की रात्रि करीब 10.30 बजे अज्ञात चोरों ने सीएससी सेंटर का ताला तोड़कर 1 लाख 45 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। सीएससी संचालक प्रकाश नारायण कुशवाहा ने बताया कि रात लगभग 8.30 बजे वह अपने घर दुकान बंद करके चले गए। जिसके बाद रात लगभग 10.30 बजे पड़ोसियों ने उनका फोन पर जानकारी दि की उनके दुकान पर कुछ लोग ताला तोड़कर घुसे हुए हैं, जब वो  अपने घर से दुकान पहुंचा। तब तक चोर फरार हो गए। दुकान संचालक ने बताया कि शाम को 7.30 बजे दो व्यक्ति दुकान आए हुए थे और उनके द्वारा यह बोला गया था कि पंचायत का काम करते हो तो अच्छा खासा पैसा कमाते होंगे, कुछ पैसे हमें दो, मना करने पर देख लेने की धमकी देकर चले गए थे और उसी रात यह चोरी की वारदात हो गई। इसके साथ ही पीडि़त ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि वहां पर उपस्थित कुछ लोगों द्वारा चोरों की पहचान बताई गई। फिलहाल पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।