चोर चुरा ले गए 2.5 लाख के टमाटर

महंगाई के बीच खेतों से टमाटर चोरी हो हैं। यह चोरी की घटना कर्नाटक के हसन जिले की है। महिला किसान ने खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी की शिकायत हलेबीडु पुलिस थाना में दर्ज कराई है।

चोर चुरा ले गए 2.5 लाख के टमाटर

कर्नाटक। महंगाई के बीच खेतों से टमाटर चोरी हो हैं। यह चोरी की घटना कर्नाटक के हसन जिले की है। महिला किसान ने खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी की शिकायत हलेबीडु पुलिस थाना में दर्ज कराई है।
टमाटर के दाम ने रिकार्ड तोड़ दिया है। 100 से 120 रुपए किलो में टमाटर बिक रहा है। आम लोगों की पहुंच से भी दूर हो गया है। ऐसे में टमाटर का महत्व बढऩा स्वाभाविक है।

महंगे टमाटर अब चोरों की नजर में भी चढ़ गया है। ऐसी की घटना कर्नाटक से आ रही है। महिला किसान ने खेत में टमाटर लगाए थे। खेत से चोरों ने कुल 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी कर लिए हैं। धरानी नाम की महिला किसान ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है।
बाजार ले जाने के पहले ही चुरा ले गए
महिला किसान धरानी के अनुसार 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उनके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए हैं। वह फसल को बाजार में लेकर जाने की तैयारी मं थी। इसके पहले चोरों ने ही हाथ साफ कर लिया। टमाटर की फसल अच्छी हुई और कीमतें भी ऊंची हुईं लेकिन चोरों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने 50-60 बोरी टमाटर ले जाने के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी।

फोटो- एनएआई