चोरों फिर चटकाए ताले, सर्राफा और ऑटो पार्ट्स दुकान में घुसे

चोरों से पूरा शहर परेशान है। चोरियों की वारदात बढ़ रही है। एक दिन पहले चोरों ने जहां घर में घुस कर तांडव किया था। वहीं दूसरी दिन निपनिया चौराहा के पास संचालित कई दुकानों में हाथ साफ कर दिए। शराफा और आटो पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़ कर चोरी की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।

चोरों फिर चटकाए ताले, सर्राफा और ऑटो पार्ट्स दुकान में घुसे
सराफा दुकान और आटो पार्ट्स के शटर का ताला तोड़ दिया

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निपनिया चौराहा की है। शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात्रि दर्जनभर चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया। सराफा दुकान और आटो पार्ट्स के शटर का ताला तोड़ दिया। चोर दुकान के अंदर घुसने ही वाले थे कि उसी वक्त एक बोलेरो गुजरी। वाहन को देखकर चोर डर के मारे भाग निकले। हल्ला मच गया। शोर सुनकर दुकान के सामने पाण्डेय परिवार की नींद खुल गई। भागते समय एक आरोपी भी पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक सुनील ज्वेलर्स व स्टार ऑटो पार्ट्स की दुकान में आरोपियों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना का प्रयास किया था। लेकिन मनोज पाण्डेय की नींद खुल गई। सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी ने बताया कि रात्रि दो बजे के आसपास फोन से दुकान का शटर टूटने की जानकारी मिली। बताया गया कि सामने रह  रहे मनोज ने एक आरोपी को पकड़ लिया। वहीं अन्य फरार हो गए। पुलिस पकड़े गए आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
नकदी और मोबाइल लूट के आरोपी पकड़ाए
मऊगंज पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने एक सप्ताह पहले विजय कुमार पाण्डेय के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।  8 हजार नकद और मोबाइल लूट की शिकायत पीडि़त ने थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी विजय कोल घुरेहटा को पहले ही पकड़ लिया। मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह पटेल ने बताया कि  थाना क्षेत्र का कुख्यात फरार आरोपी रमेश केवट उर्फ मझिला उर्फ मझिल्ला केवट पुत्र मदनलाल केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 चाक मोड़ को दबिश देकर पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ मऊगंज थाना में करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध थे। फरार आरोपी के खिलाफ 8000 रूपये का इनाम भी घोषित था।
दुकानदार ने उधार नहीं दिया तो मार दिया चाकू

मिली जानकारी के मुताबिक गोविंगढ़ के पांती गांव में किराना दुकान संचालक रफीक खान के ऊपर अमरिती निवासी आजाद खान ने चाकू से हमला कर दिया। पीडि़त ने बताया कि आरोपी दुकान में एप्पी कोल्ड ड्रिंक उधार मांग रहा था, जिसे वह देने से मना कर दिया तभी एक अन्य युवक पैसा देकर सामान लिया। इसी बात पर आरोपी नाराज हो गया और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसे पेट में चाकू लगा है। घायल रफीक का उपचार संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस घटना में शामिल आरोपी की तलाश में लगी हुई है।