यह भी गजब हो गया: महापौर और सत्ताधारी पार्षद गायब रहे और विपक्ष ने बहुत से एजेंडे कर दिए पास

रीवा में भी गजब हो गया। नगर सरकार कांग्रेस की है। एमआईसी और महापौर भी कांग्रेस की है लेकिन नगर परिषद की बैठक में सत्ताधारी ही गायब रहे। फिर भी सभी एजेंडों पर चर्चा के बाद बहुत के साथ उन्हें पारित कर दिया गया। यह भी ऐतिहासिक दिन रहा। जिसे नगर निगम के इतिहास में याद रखा जाएगा।

यह भी गजब हो गया: महापौर और सत्ताधारी पार्षद गायब रहे और विपक्ष ने बहुत से एजेंडे कर दिए पास

तीन एजेंडों पर महापौर और कांग्रेस पार्षदों ने जताया था विरोध
बिना एमआईसी की सहमति और महापौर के स्वीकृति के जोड़ दिए गए थे तीन एजेंडे
रीवा। नगर निगम का 9 वां साधारण सम्मिलन कांग्रेस पार्षद, महापौर और एमआईसी सदस्यों के बिना ही पूरा हो गया। बैठक में सिर्फ नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, निगम आयुक्त और अन्य पार्षद मौजूद रहे। 25 एजेंडों को चर्चा के लिए रखा गया। सभी एजेंडों को बहुमत के साथ पास कर दियाग गया। सर्वसम्मति से सभी एजेंडों पर निर्णय लिया गया। महापौर और एमआईसी सदस्यों ने 22 एजेंडे सम्मलन के लिए स्वीकृत किए थे लेकिन तीन और एजेंडे जोड़कर बैठक में रखा गया। इन्हीं अतिरिक्त तीन एजेंडों को लेकर महापौर और कांग्रेस पार्षद विरोध कर रहे थे। एक दिन पहले भी उन्होंने तीन एजेंडा गलत तरीके से जोड़े जाने का आरोप लगाया था। एजेंडे नहीं हटाने पर बहिष्कार की चेतावनी दी थी। कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपकर आपत्ति जताई थी। हालांकि इस विरोध को कोई असर नहीं हुआ। तय समय और दिन पर नगर निगम का 9 वां साधारण सम्मिलन आयोजित किया गया। बैठक में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, निगम सचिव एमएस सिद्दीकी, नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, पार्षद शिवराज, डॉ. सीएल रावत,  ममता कृष्णाकर कुशवाहा, सपना वर्मा, दारा सिंह, संजय सिंह संजू, विमला सिंह पुत्र सतीष सिंह, ज्योति प्रदीप सिंह, नम्रता संजय सिंह बघेल, शालिकराम नापित (कैप्टन), वन्दना सिंह, अम्बुज रजक गोलू, समीर शुक्ला गोलू, संजय खान, पूजा प्रमोद सिंह, ऋषिकेश त्रिपाठी (स्वतंत्र शर्मा), ज्योति कबीर पासा, ज्योति नामदेव, सरस्वती नंदलाल ताम्रकार, अख्तर अली (मुन्ना भइयॉ), सूरज केवट (बब्बू), राजबहोर चर्मकार उर्फ राजू, नीलू कटारिया, आशा कुशवाहा, गंगा प्रसाद यादव एवं नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, एसएल दहायत, राजेश सिंह, एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री बीएस बुन्देला, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


एमआईसी के प्रस्ताव का किया अमान्य, पूर्व की दर यथावत रखी गई
नगर निगम परिषद की बैठक चर्चा उपरांत बहुमत से जल प्रदाय उपभोक्ता प्रभार एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपभोक्ता प्रभार की दरों पर पुनर्विचार के संबंध में एमआईसी के प्रस्ताव को अमान्य करते हुये पूर्व की दरें यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया। योजना क्रमांक 07 यातायात नगर में आरसीटीएसएल के अंतर्गत निर्मित दुकानों का 30 वर्षीय लीज पर अंतरण प्राप्त प्रस्थापनाओं पर चर्चा उपरांत स्वीकृति दी गई। म.प्र. नगरपालिका (मनोरंजन एवं आमोद) कर नियम 2018 के अंतर्गत मनोरंजन एवं आमोद कर की दर निर्धारण हेतु प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही नगर निगम की रिक्त अचल सम्पत्तियों का आरक्षित मूल्य एवं किराया निर्धारण की प्रस्तावानुसार स्वीकृति प्रदान की गई। टैम्पौ-टैक्सी स्टैण्ड फीस तथा व्यावसायिक वाहनों से व्यवसाय शुल्क वसूली हेतु प्रीमियम एवं शर्तों के निर्धारण की शर्तो का पूर्णरूपेण पालन करते हुये प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई।
सुलभ शौचालय को नि:शुल्क करने की स्वीकृति
नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत 8 स्थानों पर संचालित सुलभ शौचालय काम्पलेक्सों के रख-रखाव एवं संचालन राशि 10 हजार के स्थान पर 15 हजार रूपये प्रतिमाह भुगतान किये जाने की स्वीकृति दी गई। वार्ड क्रमांक 39 (बसोर बस्ती) स्थित सुलभ शौचालय काम्पलेक्स को नि:शुल्क करने की स्वीकृति दी गई। शव वाहन उपलब्ध कराने के प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई।  नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व के विभिन्न काम्पलेक्सों में किराए पर आवंटित अचल सम्पत्तियों (दुकान, कमरा, चबूतरा आदि) का किराया जमा नहीं होने के कारण, आवंटन निरस्त करने एवं बकाया की वसूली के लिए प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई। डॉ. अम्बेडकर बाजार के पीछे, शिल्पी प्लाजा ब्लाक ÓएÓ एवं ÓबीÓ के पीछे तथा सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्किग हेतु निर्धारित प्रीमियम अथवा निविदा मूल्य कम करने की प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई।
यातायात नगर की दुकानों का आवंटन निरस्त
 योजना क्रमांक -7 यातायात नगर में आरसीटीएसएलब्लाक-ए की 03 एवं ब्लाक-बी की 05 तथा महामृत्युंजय काम्पलेक्स की 01, कुल 09 दुकानों की राशि जमा न होने के कारण प्राप्त प्रस्थापना एवं निविदा निरस्त करने हेतु प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई। म.प्र. नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 167 के अंतर्गत स्वत्वाधिकार के अंतरण (नामांतरण) हेतु विज्ञप्ति प्रोसेसिंग शुल्क एवं समझौता शुल्क निर्धारण के लिए प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति दी गई। मछली मार्केट के प्रथम तल पर मीट/मटन दुकानों का आरक्षित मूल्य निर्धारण स्वीकृति प्रस्ताव अनुसार दी गई। मछली मार्केट में मछली व्यवसाईयों द्वारा राशि जमा नहीं करने के कारण 05 हितग्राहियों का आवंटन निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
नशा मुक्ति केन्द्र का प्रस्ताव अमान्य किया गया
वित्तीय वर्ष 2024-2025 हेतु विभिन्न प्रकार के ठेका का प्रीमियम निर्धारण करने को स्वीकृति दी गई। पद्मधर पार्क एवं विवेकानन्द पार्क का आरक्षण किराया पुनर्निर्धारण करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत पशु मांस तथा मछली के विक्रय हेतु अनुमति पत्र तथा लायसेंस की शर्तों एवं अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण तथा अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क निर्धारण हेतु प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई। विज्ञापन हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3 माह हेतु रू.12.00 लाख बजट पुर्ननियोजित किए जाने हेतु प्रस्तावानुसार स्वीकृति दी गई। इंदिरा नगर रीवा में नशा मुक्ति केन्द्र संचालन के लिए स्थल उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को अमान्य किया गया। नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा द्वारा निर्मित व लीज पर आवंटित अचल सम्पत्तियों के लीज नवीनीकरण का प्रस्तावानुसार अनुमोदन किया गया।
रतहरा तालाब व पंचमठा मंदिर संचालन का होगा टेंडर
रतहरा तालाब के संचालन व संधारण के लिए निविदा बुलाई जाएगी। पंचमठा मंदिर के संचालन व संधारण कार्य की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान करते हुए एजेंसी निर्धारण के बाद हस्तांतरण की कार्यवाही के लिए निगम आयुक्त को अधिकृत किया गया। शहर में सिरमौर चौराहा पर स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर की 1.22 हेक्टेयर भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत व्यवस्थापन के लिए निर्मित 84 दुकानों का आधिपत्य लिए जाने एवं लीज नवीनीकरण की स्वीकृति दी गई। कायाकल्प की योजनाओं का अनुमोदन किया गया तथा रंग उत्सव नाट्य समिति को 2 लाख अनुदान देने की स्वीकृति दी गई।