मेडिकल कॉलेज में इस अभियान की मची है धूम, कर्मचारी, छात्र और डॉक्टरों में मची है होड़

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण को लेकर अलग ही उमंग देखने को मिल रही है। नमामि गंगे अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी अस्पताल परिसर में अभियान की शुरुआत क्या हुई। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों से लेकर डॉक्टरों ने हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इस अभियान को ऐसी गति मिली है कि सब हर कोई आगे आकर पौधरोपण अभियान का हिस्सा बनना चाह रहा है। मंगलवार को गल्र्स हास्टल परिसर में पौधरोपण किया गया।

मेडिकल कॉलेज में इस अभियान की मची है धूम, कर्मचारी, छात्र और डॉक्टरों में मची है होड़

सात दिनों से चल रहा है लगातार पौधरोपण अभियान
रीवा। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पौधरोपण अभियान ने जोर पकड़ लिया है। इसमें पहले कर्मचारियों ने भागीदारी निभाई थी। अधीक्षक और डीन ने नेतृत्व किया था लेकिन अब धीरे धीरे इस अभियान में पूरा अस्पताल स्टाफ, कॉलेज प्रबंधन, छात्र, छात्राएं भी शामिल हो गए हैं। हर दिन बड़ी संख्या में परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है। अस्पताल, कॉलेज परिसर के बाद अब गल्र्स हास्टल में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर यूजी समृद्धि गल्र्स हास्टल की छात्राओं ने पौधरोपण अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस मौके में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर सुनील अग्रवाल, एसजीएमएच के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव ,  एजाइल कंपनी के कार्यकारी प्रबंधक पीयूष शुक्ला , प्रशांत पांडेय , आउटसोर्स कर्मचारी के जिला अध्यक्ष विपिन पांडेय ,  सुपरवाइजर से सुमित्रा तिवारी , अमित सिंह , रविकरण बंसल, दीपक द्विवेदी और गर्ल्स हॉस्टल की छात्राये उपस्थित रहे । सभी  कर्मचारियों और छात्राओं ने पौधारोपण किया । पौधों  के  संरक्षण के लिए समृद्धि गर्ल्स हॉस्टल में पदस्थ सिक्योरिटी गार्ड को सौंपी गई । इतना ही नहीं लगाए जा रहे पौधों को अवारा मवेशी, जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब इन्हें ट्री गार्ड से सुरक्षित किया जाएगा। बुधवार को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पौधरोपण किए जाने की तैयारी है। इस अभियान में इसके पहले डॉ अवतार सिंह, डॉ सुप्रिया अग्रवाल, जूडा अध्यक्ष आशय द्विवेदी, डॉ चक्रेश जैन सहित अन्य ने पौधरोपण किया था।