आईटीआई में यह पाठ्यक्रम शुरू हो रहा पहली बार, मप्र का पहला ऐसा जिला बन गया रीवा
मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास विभाग के आदेशानुसार शासकीय संभागीय आईटीआई रीवा में अब स्माल हाइड्रो पावर प्लांट तकनीशियन तैयार होंगे। संभागीय आईटीआई रीवा मध्यप्रदेश का ऐसा पहला संस्थान बन गया है जहां पर हाइड्रो पावर प्लांट तकनीशियन को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्माल हाइड्रो पॉवर प्लांट तकनीशियन भी तैयार किए जाएंगे
आईटीआई रीवा में अब तैयार होंगे स्माल हाइड्रो पावर प्लांट तकनीशियन
रीवा। हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के तकनीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इस सेक्टर में युवाओं के लिए स्थायी रोजगार के द्वार खुलेंगे। स्माल हाइड्रो पावर प्लांट तकनीशियन ट्रेड की अवधि दो साल की होगी। इस अवधि के दौरान प्रशिक्षणार्थी को तकनीकी कौशल, तकनीकी ज्ञान, तकनीकी ड्राइंग, गणित के मूल और कार्यशाला गणना का सैद्धांतिक प्रशिक्षण संभागीय आईटीआई रीवा में दिया जाएगा। शेष प्रशिक्षण जॉब ट्रेनिंग के तहत एमपीपीजीसीएल;टीएचसी सिरमौर के संचालित परियोजनाओं में दिया जाएगा। पाठ्यक्रम को दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली; डीएसटी मोड में लागू किया गया है, जिसके लिए आईटीआई एवं एमपीपीजीसीएल; टीएचसी सिरमौर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस कोर्स में इलेक्ट्रिकल उपकरण के ऑपरेशन और मेंटीनेंस, सिविल वर्क और हायड्रो मैकेनिकल उपकरणों के रख-रखाव में विशेषज्ञता शामिल है। अधिक जानकारी के लिए संभागीय आईटीआई रीवा से संपर्क किया जा सकता है। जानकारी के लिए फेसबुक पेज जीओव्हीटी डॉट डिवीजनल आईटीआई रीवा पर भी विजिट किया जा सकता है।
आईटीआई में डीएसटी व्यवसाय हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में विभिन्न व्यवसायों डीएसटी ;डुयल सिस्टम आफ ट्रेनिंग में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। द्वितीय चक्र में प्रवेश प्रतीक्षा सूची से किया जायेगा इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी के पास मैसेज आयेगा। प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे राउण्ड में प्रवेश च्वाइस फिलिंग त्रुटि सुधार 11 जुलाई से 17 जुलाई तक होगा तथा प्रवेश 26 जुलाई से 29 जुलाई तक होंगे। इसी प्रकार चौथे राउण्ड में प्रवेश 3 अगस्त से 6 अगस्त तक तथा ओपन राउण्ड में प्रवेश 28 अगस्त तक होगा। सीएलसी राउण्ड में प्रवेश 4 सितंबर को होगा। प्रवेश के अंतिम अवसर पर पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर प्रवेश 7 सितंबर से 10 सितंबर तक होगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, फि टर, स्माल लाइड्रो पावर प्लांट टेक्नीशियन मैकेनिक डीजल तथा कार पेंटर व्यवसाय में डीएसटी के तहत प्रवेश रोजगारोन्मुखी होगा।