ट्रक चालक व परिचालक पर घटना को अंजाम देने का संदेह
गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव क्योटी पुल के पास हुई घटना
रीवा। ट्रक में लोड करीब 25 लाख रुपये के लहसुन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। लहसुन की खेप शाजापुर जिले के सुलालपुर मंडी से उत्तर प्रदेश के लिये रवाना हुई थी। घटना के बाद से चालक व परिचालक भी लापता है। ऐसे में घटना को अंजाम देने का संदेह उन्ही पर है। ट्रक गढ़ थाना क्षेत्र के क्योटी पुल के पास से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया है।
यह है मामला
बताया गया है कि ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 5235 में शाजापुर जिले के सुलालपुर मंडी से 25 लाख रुपये का लहसुन लोड किया गया था। यह ट्रक उत्तर प्रदेश जाने के लिये 2 दिसंबर को रवाना हुआ था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश नहीं पहुंचा। ऐसे में व्यापारी ने ट्रक मालिक से संपर्क किया और घटना उजागर हुई। ट्रक मालिक ने तलाश शुरू किया तो गत दिवस ट्रक गढ़ थाना क्षेत्र के क्योटी पुल के पास लावारिस हालत में खड़ा मिला। लेकिन ट्रक में चालक व परिचालक दोनों नही थे। इसके अलावा लहसुन की खेप भी गायब थी। ऐसे में ट्रक मालिक गुरुवार को गढ़ थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
आरोपियों तक पहुंचे पुलिस के हाथ
घटना में शामिल आरोपियों तक पुलिस के हाथ पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने में ट्रक चालक व परिचालक भी शामिल हैं। इसके आलावा एक बोलेरो की संलिप्तता भी सामने आई है। ऐसे में पुलिस ने बोलेरो समेत ट्रक चालक व परिचालक की तलाश शुरू कर दिया है। दावा किया गया है कि गुरुवार की देर रात तक दोनों को पकड़ लिया जायेगा। लेकिन ट्रक में चालक व परिचालक दोनों नही थे। इसके अलावा लहसुन की खेप भी गायब थी। ऐसे में ट्रक मालिक गुरुवार को गढ़ थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।