INCOME Tax RAID: यह किसी बैंक का नजारा नहीं है, रेड में मिली गड्डियां हैं, जब्त राशि जान कर चौंक जाएंगे

अक्सर ऐसी नोटों की गड्डियों का ढेर बैंकों में ही देखने को मिलते हैं, पर यह नजारा income tax की कार्रवाई में जब्त किए गए नोटों का है । income tax ने दिल्ली समेत चार राज्यों में स्टेट कारोबारी और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की। उनके कब्जे से 94 करोड़ नगद, सोने के आभूषण और 8 करोड़ के हीरे मिले हैं । 30 लग्जरी घड़ियां भी बरामद की गई हैं। एक अरब से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है।

INCOME Tax RAID: यह किसी बैंक का नजारा नहीं है, रेड में मिली गड्डियां हैं, जब्त राशि जान कर चौंक जाएंगे

New Delhi. CBDT (केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने बताया है कि income tax विभाग ने कर्नाटक सहित बेंगलुरु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश , दिल्ली में Government contractors और state businessmen से जुड़े 55 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की ।यह कार्रवाई 12 अक्टूबर से चल रही थी। इस कार्रवाई में एक अरब से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त की गई है। CBDT ने एक बयान में कहा, ‘छापे में करीब 94 करोड़ की बेहिसाबी नगदी, 8 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए गये हैं। कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपए से अधिक की जब्ती हुई है। बयान में कहा गया, ‘एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति के परिसर से जांच के दौरान 30 महंगी घड़ियां बरामद की गईं।

छापेमारी में ‘बेहिसाबी’ नकदी मिलने के बाद इस मुद्दे पर कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि छापेमारी में मिले रुपयों का संबंध कांग्रेस से है। जबकि कांग्रेस ने इससे इनकार करते हुए उन्हें ‘निराधार’ बताया है।