रीवा में शासकीय कार्यालय और स्कूल परिसर में दो दिन चलेगा यह महाअभियान
रीवा में दो दिनों तक महाअभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान में बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम लगाया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालय परिसरों में पौधे लगाए जाएंगे। कलेक्टर ने सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं।
पशु महाविद्यालय में 60 एकड़ भूमि पर किया जाएगा पौधरोपण
रीवा। जिले भर में पौधरोपण के लिए एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत जिले भर में 6 और 7 जुलाई को शिक्षण संस्थाओं के परिसरों तथा शासकीय कार्यालय के परिसरों में पौधरोपण किया जाएगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिन कॉलेज तथा स्कूल परिसरों में सुरक्षित भूमि उपलब्ध है वे वन विभाग से आज ही पौधे प्राप्त कर लें। इन पौधों का 6 और 7 जुलाई को समारोहपूर्वक रोपण कराएं। हर विद्यार्थी कम से कम एक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी उठाए। पौधरोपण का अभियान 30 जुलाई तक जारी रहेगा। पौधों की सुरक्षा और देखभाल का प्रबंध करने के बाद पौधरोपण कराएं। रोपित पौधों का विवरण वायुदूत एप में भी दर्ज कराएं। कलेक्टर ने कहा कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय में पौधरोपण के लिए लगभग 60 एकड़ जमीन उपलब्ध है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से इस जमीन पर व्यवस्थित पौधरोपण कराएं। जिला महाप्रबंधक उद्योग अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट तथा विन्ध्या टेलीलिंक्स लिमिटेड से सम्पर्क करके इनके सहयोग से बड़ी संख्या में पौधरोपण सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूल परिसरों में पौधरोपण की व्यवस्था करें। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भी पौधरोपण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। सड़क तथा बाउन्ड्रीवाल के किनारे तीन स्तरों में पौधारोपण कराएं। इसमें फलदार तथा छायादार पौधे शामिल रहें जिससे हरियाली के साथ-साथ मार्ग में चलने वालों को पर्याप्त छांव मिले। पेंटियम प्वाइंट कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, मार्तण्ड उत्कृष्ट विद्यालय, शिक्षा महाविद्यालय में भी व्यवस्थित रूप से पौधे रोपित कराएं। शासकीय टीआरएस कॉलेज में बाउन्ड्रीवॉल के किनारे पॉथवे बनाकर उसके दोनों ओर तीन स्तरों पर पौधे रोपित कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि मॉडल साइंस कॉलेज में लैंडस्केपिंग करके पौधा रोपित कराएं। कलेक्टर ने मंदिर परिसरों, प्रमुख मार्गों के किनारे पौधारोपण तथा शासकीय भवन परिसरों में पौधारोपण के निर्देश दिए। बैठक में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक ने पौधरोपण महाअभियान के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय विभा श्रीवास्तव, समाजसेवी तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ज्योति सिंह, शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक में गायत्री मंदिर, ब्राहृकुमारी, सुदिशा फाउंडेशन, रियेक्ट संस्था, सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान, टीच टू ईच संस्था, विप्र सेवा संघ, कल्पना कल्याण समिति सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।