मेडिकल कॉलेज में जल्द ही यह नई मशीन होगी स्थापित और सेंट्रल पैथालॉजी सुपर से हटेगा

संजय गांधी अस्पताल में जल्द ही रेडियोलॉजी विभाग में नई मशीन स्थापित की जाएगी। सेंट्रल पैथालॉजी सुपर स्पेशलिटी से हटाई जाएगी। इसे संजय गांधी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। इस पर कार्यकारिणी की बैठक में मुहर लग गई है। इसके अलावा गायनी विभाग के दो डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने के निर्देश सीएमई ने दिए हैं।

मेडिकल कॉलेज में जल्द ही यह नई मशीन होगी स्थापित और सेंट्रल पैथालॉजी सुपर से हटेगा
file photo

सेंट्रल पैथालॉजी एसजीएमएच के मेडिसिन स्टोर में शिफ्ट होगी
रेडियोलॉजी विभाग में लगाई जाएगी मैमोग्राफी मशीन, प्रस्ताव मांगा गया
रीवा। बुधवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील अग्रवाल की यह पहली बैठक थी। बैठक में कई प्रस्ताव रखे गए। इसमें कुछ पुराने तो कई नये मुद्दों को चर्चा के लिए रखा गया। सीएमई तरुण पिथौड़े और डीएमई अरुण श्रीवास्तव आनलाइन बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज से डीन, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, पूर्व डीन डॉ मनोज इंदूरकर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश बजाज, डॉ चक्रेश जैन सहित अन्य डॉक्टर बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एक पुराना मुद्दा चर्चा का विषय बना। गायनी विभाग में दो डॉक्टरों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई का प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया था। एक गायनी डॉक्टर की सेवाएं समाप्त करने और एक डॉक्टर के खिलाफ वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव रखा गया था। इस मुद्दे पर चर्चा की गई। सीएमई ने इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि शासन के निर्देश हैं तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। हालांकि इस मामले में बैठक में कोई निर्णय फिर नहीं हो पाया। मामला फिर लटक गया।
इस मामले में फंस गए थे दो डॉक्टर
ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जीएमएच में मझियार तहसील मऊगंज निवारासी एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। महिला को बेहतर इलाज मिले। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सिफारिश की थी। इसके बाद भी स्त्री रोग विभाग में पदस्थ डॉ सोनल अग्रवाल ने मरीज को निजी अस्पताल भेज दिया था। वहीं पर इलाज किया। इस बात को लेकर प्रदेशभर में बवाल मचा। विधानसभा तक मामला पहुंचा। विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर स्पेशल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। विधानसभा अध्यक्ष की नाराजगी का असर भी हुआ। भोपाल से जांच करने आई टीम को एचओडी डॉ बीनू सिंह और इलाज करने वाले डॉ सोनल अग्रवाल की लापरवाही मिली थी। इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा की गई थी। इसी अनुसंशा के आधार पर कार्रवाई का प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया थी। डॉ बीनू सिंह प्राध्यापक प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के खिलाफ तीन वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं डॉ सोनल अग्रवाल को सेवा से ही पृथक किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था।
भोपाल से आई जांच टीम ने की थी कार्रवाई की अनुशंसा
जीएमएच रीवा के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में 10 जनवरी 2023 को मरीज अनिता तिवारी पति हंसराज मिश्रा ग्राम मझियार तहसील मऊगंज को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था। अस्पताल में सही ट्रीटमेंट नहीं मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सिफारिश की थी। इसके बाद भी मरीज को वहां पदस्थ डॉ सोनल अग्रवाल ने निजी नर्सिंग होम भेज दिया था। इससे नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को कड़ा पत्र लिखा था। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। विधानसभा की नाराजगी के बाद ही भोपाल से जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम रीवा आई थी। समिति ने 13 और 14 फरवरी को शिकायत की जांच की थी। जांच में डॉ सोनल अग्रवाल पर लगे आरोप सही पाए गए थे। जांच में पाया गया था कि अनिता तिवारी को 11 जनवरी 2023 को सुबह 10.18 बजे डॉ सोनल अग्रवाल की देख रेख में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 10 हजार 500 रुपए डॉ सोनल अग्रवाल के नाम पर आईपीडी बिल में सर्जन चार्ज के रूप में उल्लेखित मिला था। जांच के बाद समिति की अनुशंसा पर ही कार्रवाई का प्रस्ताव कार्यकारिणी में रखा गया। डॉ बीनू सिंह को भी इसी मामले में दोषी माना गया था। 
डॉक्टर और छात्रों के रिसर्च हो सकेंगे प्रकाशित
बैठक में मेडिकल जनरल प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा गया था। इसे बैठक में स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मेडिकल जनरल को विंध्य मेडिकल जनरल के नाम से प्रकाशित किया जाएगा। इसमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों और डॉक्टरेां के रिसर्च आदि प्रकाशित किए जाएंगे।
मैमोग्राफी मशीन का प्रस्ताव मांगा गया
संजय गांधी अस्पताल में महिला के स्तन जांच की सुविधा नहीं है। मैमोग्राफी मशीन लगाए जाने का प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया। डीएमई और सीएमई ने इस मशीन का प्रस्ताव मांगा है। यह मशीन रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित की जाएगी। करीब 15 लाख रुपए का प्रस्ताव रखा गया है। जल्द ही संजय गांधी अस्पताल में मैमोग्राफी मशीन की स्थापना की जाएगी।
सेंट्रल पैथालॉजी एसजीएमएच में होगी शिफ्ट
वर्तमान में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सेंट्रल पैथालॉजी संचालित की जा रही है। सेंट्रल पैथालॉजी के लिए जगह छोटी पड़ रही है। डिप्टी कलेक्टर ने बड़ी जगह पर इसे संचालित करने का निर्देश दिया था। कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा की गई। सीएमई ने सेंट्रल पैथालॉजी को एसजीएमएच में मेडिकल स्टोल की जगह पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। वहीं मेडिकल स्टोर को बेसमेंट में भेजा जाएगा।
सुपर स्पेशलिटी की लिफ्ट और डीन के रेस्ट हाउस किराए पर हुई चर्चा
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगी लिफ्ट के मेंटीनेंस की समयावधि खत्म हो चुकी है। इसके मेंटीनेंस को लेकर प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में रखा गया। बैठक में मैँटीनेंस कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा बैठक में डीन के बंगले और किराए को लेकर भी चर्चा की गई। डीन के लिए कोई भी बंगला नहीं है। ऐसे में उन्हें रेस्ट हाउस में रहना पड़ रहा है। यहां का हर दिन का किराया 500 रुपए हैं। ऐसे में कार्यकारिणी में बैठक लिया गया कि रूम एलाउंस से ही इसका भुगतान किया जाए।
-------------------
कार्यकारिणी की बैठक में मेडिकल जनरल के प्रकाशन की स्वीकृति मिली है। विंध्य मेडिकल जनरल के नाम से इसका प्रकाशन किया जाएगा। मैमोग्राफी का प्रस्ताव भी मांगा गया है। गायनी विभाग के डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।
डॉ सुनील अग्रवाल
डीन, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा