फिर मेडिकल कॉलेज निरीक्षण में पहुंच रहे हैं यह अधिकारी, डीन ने किया अलर्ट, मची है खलबड़ी
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा रीवा आ रहे हैं। 27 मई को रीवा पहुंच रहे हैं। सीएमई के आने के पहले ही अस्पताल और कॉलेज में हड़कंप मच गया है। डीन ने सभी को पत्र जारी कर अलर्ट कर दिया है। ड्रेस, आईडी और ड्यूटी में मौजूद रहने की हिदायत दी है।
सीएमई 27 को आएंगे, डीन ने अलर्ट करने के दिए निर्देश
पिछली मर्तबा चेतावनी दे कर गए थे, बोले फिर आऊंगा तो छोडूंगा नहीं
रीवा। ज्ञात हो कि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण पिथोड़े पिछली मर्तबा रीवा बैठक में पहुंचे थे। तब उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया था। डीन, विभागाध्यक्ष और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसके बाद वह सिंगरौली के लिए रवाना हो गए थे। पिछली मर्तबा उन्होंने यह जरूर कहा था कि एक महीने बाद वह फिर आएंगे। तब अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अभी जो कार्य बोल रहे हैं वह अगली मर्तबा पूरा होना चाहिए। अब सीएमई 27 मई को रीवा पहुंच रहे हैं। उनके अल्टीमेटम का डर अब अधिकारियेंा, कर्मचारियों पर साफ नजर आ रहा है। सूत्रों की मानें तो सीएमई अस्पताल और मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। ऐसे में यदि किसी तरह की लापरवाही मिली तो गाज भी गिरनी तय है। यही वजह है कि डीन डॉ सुनील अग्रवाल ने सभी विभागध्यक्षों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया है। साफ शब्दों में कहा गया है कि 27 मई को सीएमई के निरीक्षण के दौरान सभी ड्यूटी पर रहें और ड्रेस, आईकार्ड के साथ रहे। सीएमई के आने की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।