रीवा का यह पेट्रोल पंप हुआ सील, जानते हैं क्यों की प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई
खुटेही रोड में मौजूद स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। फिलहाल पेट्रोल पंप को अस्थाई रूप से सील किया गया है। आसपास के क्षेत्रों से पानी का सेम्पल लिया गया है। जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद तक इसे सील रखा जाएगा।
स्नेह पेट्रोल पंप को अस्थाई रूप से किया गया सील, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
रीवा। आपको बता दें कि खुटेही स्थित स्नेह पेट्रोल पंप के आसपास हैंडपंप और बोर से डीजल आने की शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची थी। डीजल नलों से आने से हड़कंप मच गया था। बड़ी आगजनी की घटना घट सकती थी। इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन से की थी। इस शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप पहुंच कर अस्थाई रूप से सील कर दिया है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों से पानी का सेम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक इसे अस्थाई रूप से बंद किया गया है। रिपोर्ट में यदि पेट्रोल या डीजल के होने की पुष्टि हुई तो बड़ी कार्रवाई संभव है।
कलेक्टर के निर्देश पर पहुंची टीम
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप के आसपास के लोगों ने शिकायत की थी कि उनके घरों के बोरवेल से गंधयुक्त पानी आ रहा है तथा उसका स्वाद भी बदला हुआ है। यह शिकायत लोगों के स्वास्थ्य जुड़ी हुई थी। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण किया गया तथा पानी का सेम्पल लेकर उसे जाँच हेतु भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट आने तक स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है।
------------------