मुख्यमंत्री के रोड शो में बंद रहेगी यह सड़क, भूलकर भी न गुजरेंगे यहां से वर्ना जाम में फंसेंगे

शुक्रवार को मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा आ रहे हैं। सीएम का रोड शो भी है। शहर के मुख्य मार्गों से काफिला निकलेगा। मुख्यमंत्री के रोड शो और कार्यक्रम को लेकर शहर के मुख्य मार्गों को डायवर्ट रखा गया है। इन मार्गों से बचकर ही रहे। वर्ना जाम जैसी परेशानी में फंस सकते हैं। यातायात पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए आभार यात्रा वाले मार्गों को डायवर्ट किया है।

मुख्यमंत्री के रोड शो में बंद रहेगी यह सड़क, भूलकर भी न गुजरेंगे यहां से वर्ना जाम में फंसेंगे

रीवा। 5 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा आ रहे हैं। विवेकानंद पार्क से सांई मंदिर तक आभार यात्रा निकाली जाएगी। एनसीसी मैदान में कार्यक्रम भी आयोजित है। यात्रा के दौरान अधिक संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे। आभार यात्रा के दौरान जगह जगह मंच सजाए गए है। सीएम के प्रथम रीवा आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी है। लोगों की भारी भीड़ उमड़ेंगी। ऐसे में जिन मार्गों से होकर सीएम का काफिला निकलेेगा। उस मार्ग पर चलना मुश्किल हीे होगा। वाहनों का निकलना संभव नहीं हो पाएगा। यही वजह है कि इन मार्गों को डायवर्ट किया गया है।


सुबह 11.30 बजे से यह मार्ग डायावर्ट रहेंगे
आभार यात्रा के दौरान सुबह 11.30 बजे वाहन क्रमश: कलामंदिर से मृगनयनी चौराहा की ओर न जाकर सिरमौर चौराहा एवं अस्पताल चौराहा की ओर डायवर्ट रहेंगे। प्रकाश चौराहा से मृगनयनी चौराहा की ओर न जाकर अस्पताल चौराहा की ओर डायवर्ट किया गया है। स्टेच्यू चौराहा से सांई मंदिर की ओर न जाकर प्रकाश चौक और जय स्तंभ की ओर वाहन को डायवर्ट रखा गया है। मार्तण्ड तिराहा से रसिया मोहल्ला की तरफ के वाहनों को कॉलेज चौराहा की तरफ डायवर्ट किया गया है।
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
कॉलेज चौक से मार्तण्ड चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहनों को सड़क के किनारे पार्क नहीं करने दिया जाएगा। कार्यक्रम में ढेकहा की ओर से आन ेवाले वाहन मार्तण्ड स्कूल परिसर में पार्क किए जाएंगे। गोविंदगढ़, गुढ़, हनुमना, मनगवां, चाकघाट से आने वाले वाहनों को बायपास से होते हुए स्टेडियम तिराहा से नीम चौराहा होते हुए लाडली लक्ष्मी मार्ग से वाहन पार्किंग स्थल तक लाया जाएगा। रतहरा एवं नया बस स्टैण्ड की ओर आने वाले शहर के वाहन कॉलेज चौक न आकर सिरमौर चौक से अस्पताल चौक, स्टेच्यू चौक, जय स्तंभ की तरफ  या लाडली लक्ष्मी रोड का उपयोग कर शहर के बाहर गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।