नजर हटते ही यह बदमाश कर देता था कांड, उड़ा देता था डिग्गी, बैग और थेले से लाखों का माल, अब पकड़ा गया
पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर बैंकों में कमजोर, कम पढ़ेलिखे और अधिक रुपए निकालने वालों पर नजरें जमाए रखता था। उनका पीछा करता था फिर जैसे ही झोला, थैला में रखे रुपए से नजर हटती वैसे ही माल पार कर देता था। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर 2.92 लाख रुपए नगद, मोबाइल और स्कूटी बरामद की है। 8 वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस ने कंट्रोल रूम में किया खुलासा
सिरमौर, बैकुंठपुर, चुरहट और रीवा में भी कर चुका है वारदात
रीवा। पुलिस ने एक शातिर चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वह बैंक से रैकी कर आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता था। थाना समान एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कई जिलों में चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर 8 घटनाओं खुलासा किया, साथ ही आरोपी के कब्ज से 2 लाख 92 हजार रुपये नकद, मोबाइल व स्कूटी भी बरामद की है। शुक्रवार को एएसपी विवेक लाल, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी पटेल ने आरोपी को गिरफ्ताार कर पूरी घटना का खुलासा किया। पीडि़त रामराज द्विवेदी पिता स्व. त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी 60 वर्ष निवासी ग्राम तारी पोस्ट भीर थाना नईगढ़ी स्टेट बैंक मेन ब्रांच खन्ना चौराहा से 27 अगस्त को करीबन सुबह 11.30 बजे अपने घरेलू काम के लिये 03 लाख रूपए निकाला। इसके बाद वह अपने चचेरे भाई की मोटर सायकल में लगी डिग्गी में रुपए, पास बुक व चेक बुक रख कर वहाँ से अपने चचेरे भाई राकेश के साथ अपने घर गड़रिया दोपहर पहुंचा था। पीडि़त ने बताया कि वह मोटर सायकल घर के बाहर खड़ी कर घर के अन्दर चले गये, जिसके 05 मिनट बाद याद आया कि पैसा मोटर सायकल की डिग्गी मे ही छूट गया है, जब वह बाइक की डिग्गी देखे तो डिग्गी मे पन्नी साहित तीन लाख रुपये, चेक बुक व पास बुक गायब मिली। इसके बाद पीडि़त ने समान थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। विवेचना के दौरान बैंक के सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस ने संदेही अनुराग सिसोदिया पिता सुखदेव सिसोदिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना चंदला जिला छतरपुर हाल बनकुइयां थाना चोरहटा से पूछताछ की, जिसके बाद उसने कई गुनाह कबूल किए।
बुजर्गों को बनाता था निशाना
एसएसपी विवेक लाल, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने पुलिस कंट्रोल रूमें खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अलग अलग जगहों की बैंक में जाकर वहां पर पैसा निकालने वालों पर नजर रखता था, जादातार बुजुर्ग व ज्यादा पढ़े लिखे समझ में नहीं आने वाले लोगों को आरोपी अपना शिकार बनाता था। बैंक से पैसा निकालने वाले लोगों पर नजर रखकर जब वो पैसा निकाल के चलते तो उनका पीछा करता। इसी बीच जब वे अपनी दोपहिया या सायकल को खड़ी करके कुछ देर को रुकते और उनका ध्यान दूसरी तरफ होता तो आरोपी बैग या झोला जिसमें पैसा रखा होता है उसे चोरी कर लेता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 लाख 60 हजार रु. एवं थाना कोतवाली के अपराध में 32 हजार नकदी एवं मोबाइल जब्त किया है।
चार दिन की रिमांड में आरोपी
आरोपी बहुत ही शातिर बदमाश है, जिसने पूछताछ में 04 दिन पूर्व बड़ी पुल के पास से एक व्यक्ति की मोटरसायकल की डिग्गी से 50 हजार रुपये निकालने एवं जुलाई के महीने में सीधी के चुरहट में दो चोरी की घटनायें, जुलाई में सिरमौर मे एक व्यक्ति की मोटरसायकल की डिग्गी से 35000 रुपये, जनवरी 2024 में बैकुन्ठपुर मे एक व्यक्ति की मोटरसायकल की डिग्गी से 50000 रुपये, करीबन दो तीन महीने पहले सिरमौर चौराहा मे एक व्यक्ति की सायकल मे टंगे झोले से 75000 रुपये चोरी की घटना एवं निर्मल एम्पायर से टीवीएस रायडर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया तथा आरोपियों का पुलिस रिमान्ड लेकर अन्य घटनाओं की जानकारी एकात्रित की जा रही है। पुलिस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध मे साक्ष्य एकत्रित कर अन्य घटनाओं के खुलासे के प्रयास में लगी हुई है।
कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गये आरोपी अनुराग सिसोदिया पिता सुखदेव सिसोदिया 19 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना चंदला जिला छतरपुर हाल मुकाम बनकुइयां थाना चोरहटा के कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। यह कार्रवाई रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर की समान और कोतवाली पुलिस ने मिलकर की है। आरोपी को पकडऩे में समान थाना प्रभारी निरी. हितेन्द्र नाथ शर्मा, सिटी कोतवाली निरी. जे.पी. पटेल, प्र.आर. 292 शिवाजीत, प्र.आर. सुशील शमा सहित पुलिस टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।