इस स्कूल में अतिथि शिक्षकों की भरमार, डीईओ के निरीक्षण में खुली पोल बैठी जांच

बुधवार को जिला मऊगंज अंतर्गत एक स्कूल का जिला शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां अतिथि शिक्षकों की संख्या देखकर ही वह चौक गए। 13 अतिथि शिक्षकों में चार अनुपस्थित भी मिले। हस्ताक्षर करके शिक्षक गायब थे। इसी पर उन्हें फर्जी नियुक्ति का शक हुआ। दस्तावेज के साथ प्राचार्य को कार्यालय तलब किया गया है। फर्जीवाड़ा की आशंका जताई गई है।

इस स्कूल में अतिथि शिक्षकों की भरमार, डीईओ के निरीक्षण में खुली पोल बैठी जांच

रीवा।  जिला शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को शासकीय भैरव प्रसाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर जिला मऊगंज का औचक निरीक्षण किया। डीईओ गंगा प्रसाद उपाध्याय दोपहर 2. 40 बजे अचानक विद्यालय पहुँच गए। निरीक्षण में डीईओ को अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में अनिमितता की आशंका हुई। यहां कुल 13 अतिथि शिक्षक पदस्थ किए गए हैं। इसमें से 9 ही स्कूल में पदस्थ मिले। शेष 4 अतिथि शिक्षक हस्ताक्षर करके गायब हो गए थे। इसी बात पर डीईओ का माथ ठनका। डीईओ ने करीब 1 घंटे विद्यालय में रुक करके विधिवत निरीक्षण किया। डीईओ को विद्यालय में हुई अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में व्यापक अनियमिता मिली। जिसकी विस्तृत जांच के लिए अभिलेख चाहे गए परंतु विद्यालय प्रबंधन अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सका। इस पर डीईओ ने संस्था प्राचार्य को अतिथि शिक्षकों नियुक्ति संबंधी सारे मूल अभिलेख लेकर 2 दिवस के अंदर कार्यालय में उपस्थित होने निर्देशित किया है। अभिलेख न मिलने पर प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। वहीं, अभिलेख प्राप्त होने पर इस विषय में आगे की जांच कार्रवाई की जायेगी। डीईओ ने विद्यालय में नियमित साफ-सफाई करवाने के लिए भी प्राचार्य को निर्देश दिए हैं।