सुपर स्पेशलिटी की यह मशीन फिर हुई खराब, कर्मचारियों की करतूत से महंगी जांच की मार झेल रहे मरीज

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सीटी स्केन मशीन फिर खराब हो गई है। तीन दिनों से जांच बंद है। मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। सर्वर की समस्या के कारण जांच पूरी तरह से बंद है। जांच बंद होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। प्राइवेट सेंटरों में जांच कराने के लिए मरीज मजबूर हो रहे हैं।

सुपर स्पेशलिटी की यह मशीन फिर हुई खराब, कर्मचारियों की करतूत से महंगी जांच की मार झेल रहे मरीज
file photo

सीटी स्केन मशीन फिर हुई खराब, तीन दिन से जांच बंद
बाहर जा रहे मरीज, महंगा पड़ रहा बाहर से जांच कराना
REWA.ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए की लागत से सीटी स्केन मशीन लगाई गई। अस्पताल प्रबंधन को उम्मीद थी कि इससे गरीब मरीजों को मदद मिलेगी। हालांकि यह संभव नहीं हो पा रहा है। जब से मशीन इंस्टाल हुई है। तब से इसमें कोई न कोई खराबी सामने ही आते रहती है। हर महीने किसी न किसी कारण से मशीन ठप पड़ जाती है। एक महीने पहले डाटा ट्रांसफर नहीं हो रहा था। इसके कारण जांच बंद हो गई थी। अब तीन दिनों से सर्वर और साफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के कारण जांच बंद है। मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। सोमवार को दर्जनों की संख्या में मरीज सीटी स्कैन कराने पहुंच लेकिन उनकी जांच नहीं हो पाई। सभी को प्राइवेट सेंटर भेज दिया गया। सीटी स्केन मशीन को सुधारने के लिए अब कंपनी से इंजीनियर को बुलाया गया है। इंजीनियर के आने के बाद ही मशीन में सुधारकार्य हो पाएगा।
कर्मचारियों की गड़बड़ी के कारण आ रही खराबी
सूत्रों की मानें तो सीटी स्केन सेंटर में पदस्थ कर्मचारियों की कारस्तानी के कारण ही आए दिन मशीनें खराब हो रही हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि यहां पदस्थ कर्मचारी प्राइवेट सेंटरों से भी सांठगांठ रखते हैं। इसके कारण ही सीटी स्कैन मशीन में खराबी आ जाती है। यहां पदस्थ स्टॉफ प्राइवेट सेंटरों से भी जुड़े हुए हैं। यहां से मरीजों को इसलिए लिए प्राइवेट सेंटरों में भेजा जाता है।
सस्ती दर पर होती है जांच
हद तो यह है कि संजय गांधी अस्पताल में ही पीपीपी मोड पर एमआरआई और सीटी स्केन की सुविधा भी दी जा रही है। रीवा डायग्नोस्टिक सेंटर भी सेवाएं दे रहा है। यहां मशीनें खराब नहीं होती। यहां हर समय 24 घंटे सेवाएं दी जाती है लेकिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की नई मशीन चंद दिनों में ही ठप पड़ जाती है। इससे यहां पदस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों की कारस्तानी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
-------------------
शनिवार से सीटी स्केन की जांच बंद है। इंजीनियर ने आनलाइन सुधारने की कोशिश की लेकिन नहीं सुधारा जा सका। इंजीनियर मंगलवार को आ आएगा। इसके बाद मशीन सुधर जाएगी। सीटी स्केन के सर्वर में दिक्कत आने के कारण जांच बंद हुई है।
डॉ अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, रीवा