Election2023: इस मर्तबा सिर्फ 6 विस के नामांकन रीवा कलेक्ट्रेट में दाखिल होंगे और दो के इस जगह होंगे
आचार संहिता लागू होने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाच अधिकारी रीवा ने पत्रवार्ता कर निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मर्तबा 6 विधानसभा का नामांकन रीवा कलेक्ट्रेट में दाखिल किया जाएगा। वहीं दो विधानसभा क्षेत्र का नामांकन मऊगंज में दाखिल होगा। 21 october को विधानसभा चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी।
REWA.कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि रीवा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों रीवा, सेमरिया, सिरमौर, त्योंथर, मनगवां तथा गुढ़ एवं मऊगंज के दो विधानसभा क्षेत्रों देवतालाब तथा मऊगंज विधानसभा के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 21 october को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। रीवा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा में दाखिल किये जायेंगे। मऊगंज जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 october है। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 31 october की जायेगी। उम्मीदवार 2 november तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 17 november को मतदान होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय रीवा में 3 December को होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले, जनसंपर्क अधिकारी उमेश तिवारी तथा शिवप्रसन्न शुक्ला एवं बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।
80 साल के ऊपर के मतदाता घर से मतदान कर सकेंगे
कलेक्टर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में पानी, छाया, शौचालय आदि की व्यवस्था कर दी गयी है। दिव्यांग मतदाता तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदाता डाकमत पत्र के माध्यम से घर से भी मतदान कर सकते हैं। मतदान केन्द्र में इन्हे मतदान की पूरी सुविधा दी जायेगी। मतदाता सूची पूरी शुद्धता से तैयार की गयी है। सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ ने सराहनीय कार्य करके पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े हैं। मतदाता सूची के पुनरीक्षण में 66 हजार युवा मतदाता तथा 62 हजार से अधिक महिला मतदाता के नाम शामिल किये गये हैं। महिलाओं के बड़ी संख्या के नाम शामिल करने से लिंगानुपात 914 हो गया है। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 35 हजार 130 है। इसमें 9 लाख 58 हजार 545 पुरूष तथा 8 लाख 76 हजार 560 महिला मतदाता हैं। दोनों जिलों में कुल 2014 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
9 हजार से अधिक आदतन अपराधी पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
कलेक्टर ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी की जायेगी। अब 9 हजार से अधिक आदतन अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है। सभी प्रमुख मार्गों पर चेकपोस्ट बना दिये गये हैं। इनमें पुलिस और राजस्व के साथ-साथ आबकारी, वन तथा कामर्सियल टैक्स के अधिकारी भी तैनात रहेंगे।
शोसल मीडिया पर भी रहेगी नजर
चुनाव प्रचारों पर निगरानी, पेड न्यूज तथा सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए टीम तैनात कर दी गयी है। समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया में पोस्ट करते समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने विधानसभा चुनाव में किये जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी।
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियों जैसे फोटो निर्वाचक नामावली, मतदान केन्द्रों पुर्नगठन, निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन एवं आचारण संहिता का अनुपालन कराने के लिए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित की है। उन्होंने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे जबकि जिला मऊगंज के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक रीवा, मऊगंज के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, कम्युनिष्ट पार्टी आफ इंडिया, (माक्र्सवादी) के सचिव आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष समिति के सदस्य होंगे।
------------------
जिले भर में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू
निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा तथा मऊगंज जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। दोनों जिलों में एक साथ 17 नवम्बर को मतदान एवं 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करने के साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया है कि निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। इस अवधि में नये कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण नहीं होंगे। पूर्व से स्वीकृत और जारी निर्माण कार्यों में किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों पर आदर्श आचरण संहिता लागू होगी। आदर्श आचरण संहिता लागू होने की अवधि में कोई भी शासकीय सेवक राजनैतिक गतिविधि में शामिल नहीं होगे।