आज से यह ट्रेन फिर पटरी पर दौड़ेगी, 7 दिनों के लिए बंद की गई थी
बिलासपुर, चिरमिरी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार से रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी के बीच दौडऩे वाली ट्रेन वापस पटरी पर दौडऩे लगेगी। इस ट्रेन के फिर से पटरी पर आने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।
रीवा। रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली यात्री टे्रन 20 जून से बहाल हो जायेगी। इन दोनों ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति होने लगेगा। गर्मी की छुट्टियों के समय पर ट्रेन के स्थगित होने से यात्रियों को परेशानी हुई। सम्भवत: अब ट्रेन के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि इन दोनों ट्रेन का संचालन पिछले एक सप्ताह से स्थगित है। गत 12 जून से 19 जून तक इन दोनों टे्रन को रद्द किया गया था। उक्त अवधि में बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई का कार्य कराया गया, जिसमें तीसरी नवीन रेललाइन को जोडऩे का काम हुआ। इस दौरान रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन समेत 20 अन्य यात्री ट्रेन को रद्द किया गया। काम पूर्ण होने पर अब सभी ट्रेन को बहाल किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 10 महीने में इन दोनों टे्रन को करीब 12दबार निरस्तगी की मार झेलनी पड़ी है, जिसका खामियाजा यात्री भुगतते हैं। बार-बार इस प्रकार ट्रेन को स्थगित करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है।