आधी रात को बाड़े में घुस गया यह वन्यजीव, कईयों को मार डाला, गांव में मचा हड़कंप

गुरुवार की रात को बाड़ा में बंद भेड़ों का जंगली वन्यजीव ने शिकार कर डाला। भेड़ों की आवाज सुनकर पालक घर के बाहर निकला तो बाड़ा की हालत देखकर दंग रह गया। बाड़ा में भेड़ें मरी पड़ी थी। वन्यजीव ने उनका पेट फाड़ दिया था। कईयों को घायल कर दिया था। वन विभाग की टीम सुबह पहुंची। जांच की तो लकड़बग्घा की पुष्टि हुई है। वन विभाग की टीम ने अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है।

आधी रात को बाड़े में घुस गया यह वन्यजीव, कईयों को मार डाला, गांव में मचा हड़कंप
file photo

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार नौवस्ता चौकी अंतर्गत अहरी गांव के निवासी छत्रपति पाल भेड़ पाले हुए हैं। घर के बाहर ही बाड़ा बनाकर वह भेड़ों को रखते हैं। हरदिन की तरह गुरुवार को भी भेड़ों को बाड़े में ही रखे थे। सुबह जब उठे तो भेड़ें मरी हुई मिली। किसी वन्यजीव के बाड़े में घुसकर शिकार किए जाने की आशंका जताई गई। इसकी सूचना पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। पदचिन्ह और मलमूत्र से वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा के मौके पर होने की पुष्टि की। जांच के बाद टीम ने अपने अधिकारियों को रिपोर्टिंग कर दी है। इसके अलावा पीडि़त व्यक्ति को नुकसानी के बदले मिलने वाले मुआवजा संबंधी फार्म भी उपलब्ध करा दिया गया है। तय मुआवजा पीडि़त को वन विभाग उपलब्ध कराएगा।
-----------------
नौवस्ता के पास ही एक गांव में रात में हायना घुस गया था। मौके पर टीम गई थी। निरीक्षण में हायना की मौजूदगी मिली है। नुकसान की भरपाई की जाएगी। जो भी निर्धारित मुआवजा है। वह विभाग से संबंधित को उपलब्ध कराया जाएगा।
अम्बुज नयन पाण्डेय
परिक्षेत्राधिकारी, रीवा रेंज