इंजीनियरिंग कॉलेज में विधानसभावार यह रहेगी मतदान दलों के प्रवेश की व्यवस्था

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र-10 के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री के साथ मतदान दल 25 अप्रैल को इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रस्थान करेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है।

इंजीनियरिंग कॉलेज में विधानसभावार यह रहेगी मतदान दलों के प्रवेश की व्यवस्था

मतदान कर्मी सही गेट से प्रवेश कर निर्धारित सामग्री वितरण केन्द्र पहुंचे
रीवा। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम तथा नोडल अधिकारी सामग्री वितरण संस्कृति जैन ने बताया कि रीवा संसदीय क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग स्थलों में स्थान निर्धारित किया गया है। इनमें ईव्हीएम वितरण, मतदान सामग्री वितरण, सेक्टर ऑफिसर तथा रिजर्व दल के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। इन्हीं स्थलों में मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम मतदान के बाद वापस लौटने पर जमा भी की जायेगीं।
नोडल अधिकारी ने बताया कि मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए निर्धारित क्षेत्रों में अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के मतदान दलों को गेट क्रमांक 2 से, विधानसभा क्षेत्र रीवा तथा गुढ़ के सामग्री वितरण करने वाले अधिकारी, कर्मचारी तथा मतदान कर्मी गेट क्रमांक 3 से प्रवेश मिलेगा। विधानसभा क्षेत्र मऊगंज एवं मनगवां के कर्मचारी तथा मतदान कर्मी गेट क्रमांक 4 से प्रवेश करेंगे। जबकि गेट क्रमांक 6 से विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया तथा त्योंथर के मतदान दल कर्मियों तथा कर्मचारियों को प्रवेश मिलेगा। मतदान सामग्री वितरण के दौरान 25 अप्रैल को प्रात: 6 बजे से स्टेडियम तिराहा से निराला नगर गेट तक सड़क के दोनों तरफ समस्त प्रकार की गाडिय़ां खड़ी करना प्रतिबंधित रहेगा एवं सामान्य पार्किंग माखनलाल चतुर्वेदी परिसर में की जा सकेगी। अधिकारी एवं कर्मचारी, सेक्टर मोबाइल के वाहन व अन्य शासकीय वाहन नवीन न्यायालय परिसर में खड़े किए जा सकेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर पार्किंग तथा गेट के संबंध में पूरी जानकारी प्रदर्शित की गयी है। यहां सहायता दल भी तैनात रहेगा।