विंध्य से भाजपा और कांग्रेस को तिहरा झटका तीन नेताओं ने की बगावत, प्रदेश भर में मचा है हंगामा

भाजपा और कांग्रेस में बगावत के थम नहीं रही है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद विंध्य के तीन नेताओं ने भाजपा और कांग्रेस से तौबा कर ली है। त्यौंथर, सिंगरौली और देवतालाब में नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का मन बना लिया है। टिकट न मिलने से नाराज है। इसके अलावा भी प्रदेश के कई जिलों में पार्टी कार्यालय में बवाल मचा हुआ है तोड़फोड़ जारी है नेताओं को घेरने में लगे हैं।

विंध्य से भाजपा और कांग्रेस को तिहरा झटका तीन नेताओं ने की बगावत, प्रदेश भर में मचा है हंगामा
सीमा जयवीर सिंह ने छोड़ी कांग्रेस

भोपाल । उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अंत:कलह से जूझ रहे हैं। टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के बगावति तेवर दिखने लगे हैं। त्योंथर से भाजपा कांग्रेस से आए नेता सिद्धार्थ तिवारी

राज को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दी है। इससे नाराज होकर देवेंद्र सिंह ने बसपा का दामन थाम लिया है। बसपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है। वही सिंगरौली में राम लल्लू वैश्य के विरोध का भी सामना पार्टी को करना पड़ रहा है। उन्होंने भी टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस में देवतालाब से पद्मेश गौतम को टिकट दिया गया है। सीमा जयवीर सिंह ने इसके खिलाफ बगावत कर दी है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वह बसपा से प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं। बातचीत चल रही है। चारों तरफ हंगामा ही हंगामा मचा हुआ है । नागेन्द्र सिंह को नागौद से टिकट दिया गया है। वहां भी भाजपा में बगावत के सुर फूट गए हैं। गगनेंद्र प्रताप सिंह समर्थकों के साथ शनिवार की आधी रात को कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। आज भी यहां हंगामा की स्थिति बनी हुई है। गगनेंद्र सिंह समर्थको के साथ कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। त्यौंथर से श्याम लाल द्विवेदी का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। वह भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। यहां भी बगावत के सुर फूट सकते हैं।

यहां भी चल रहा है हंगामा

विरोध सिर्फ विंध्य में नहीं चल रहा है। प्रदेश भर में चल रहा है। कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद पीसीसी में जमकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया गया। कमलनाथ के समर्थक दामोदर यादव के साथ आए कई कार्यकर्ताओं ने पीएससी कार्यालय में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया। कार्यालय में लगे दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर कालिख पोत दी। गोविंद सिंह और जीतू पटवारी की नेम प्लेट तोड़ दी।

छिंदवाड़ा में कमलनाथ के आवास का किया घेराव

गोटेगांव से टिकट काटकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को देने पर शेखर चौधरी समर्थकों ने कमलनाथ के निवास का घेराव कर दिया। यहां आमला से मनोज मालवी के समर्थक भी टिकट की मांग को लेकर पहुंचे थे। रात को कमलनाथ के निवास के बाहर जमकर हंगामा हुआ। दोनों नेताओं के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। 

भाजपा नेता प्रहलाद पटेल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे

छिंदवाड़ा बीजेपी कार्यालय में भी जमकर हंगामा मचा। यहां टिकट कटने से नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा बीजेपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया। सांसद और वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता छिंदवाड़ा से बनाए गए उम्मीदवार को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।