1 हजार शीशी नशील कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रीवा पुलिस ने बड़ी तस्करी का भांडा फोड़ किया है। यूपी से लग्जरी कार से लाई जा रही 1 हजार शीशी कफ सिरप को पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा। तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

1 हजार शीशी नशील कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी से नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप रीवा लाई जा रही है। दो अलग अलग वाहनों में कफ सिरप लदी हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बलेनो कार और एक एक्सयूवी कार की ताक में पुलिस की टीम लग गई। एएसपी विवेक लाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा के नेतृत्व में चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सोमवंशी, सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे, गढ़ थाना प्रभारी जानकी प्रसाद, सोनौरी चौकी प्रभारी ऋषभ सिंह, लालगांव चौकी प्रभारी मनोज गौतम, समान थाना प्रभारी जेपी पटेल, बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह की टीम गठित की गई। इसके बाद कलवारी मोड़ के समीप बलेनो कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो कार से तकरीबन 600 शीशी नशीली कफ सिरप तीन बोरियों में रखी हुई मिली। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही कार में बैठे हुए विनोद सिंह बघेल निवासी पल्हान और मनीष पटेल निवासी रतहरा रीवा को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई गढ़ थाना क्षेत्र के ही कैथा मोड़ के समीप की गई। यहां एक एक्सयूवी कार को घेराबंदी पकड़ा गया। एक्सयूबी में करीब 400 शीशी नशीली कफ सिरप लदी थी। इस वाहन में शिवम सिंह परिहार उर्फ डिग्गू पिता मोरध्वज सिंह परिहार निवासी बैकुंठपुर सवार था। इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों ही मामले में तकरीबन 1000 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त  कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि नशे की यह खेप बैकुंठपुर ले जानी थी लेकिन उसके पहले ही मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।