अटेंडर से मारपीट मामले में तीन निलंबित, जांच भी बैठाई गई
संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में दो दिन पहले मारपीट की घटना हो गई थी। विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने एक मरीज के परिजन की पिटाई कर दी थी। इस मामले में विभागाध्यक्ष ने एक्शन लेते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है।

तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है, मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
रीवा। आपको बता दें कि चोरगढ़ी निवासी देवेन्द्रनाथ शुक्ला अपनी मां को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे थे। रेडियोलॉजी में एक्सरे के दौरान ही स्टाफ से विवाद हो गया था। इसके बाद वीडियो बनाने पर विवाद और बढ़ गया था। मारपीट तक मामला पहुंच गया था। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई थी। मारपीट की घटना में देवेन्द्रनाथ अचेत हो गए थे। परिजनों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था। मामला थाना तक पहुंचा था। इसी मामले में विभागाध्यक्ष ने एक्शन लेते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं तीन सदस्यीय जांच टीम भी गठित कर दी है। जांच टीम में रेडियोलॉजी विभाग के डॉ केसी गुप्ता, सुदीप द्विवेदी, डॉ रामावतार भारती शामिल है। तीनों चिकित्सकों से मामले की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गई है।
वीडियो बनाने पर बढ़ा था विवाद
रेडियोलॉजी विभाग में युवक अपनी बहन के साथ मां को लेकर पहुंचा था। एक्सरे और रिपोर्ट को लेकर विवाद बढ़ा था। पहले बात गालीगलौज तक ही सीमित रह गई थी। बाद में युवक महिला कर्मचारी का वीडियो बनाने लगा था। इसके बाद ही मामला बिगड़ गया था। वीडियो बनाने पर ही स्टाफ भड़क गया था और मारपीट कर दी थी। इसके बाद हंगामा मच गया था।