जेपी प्लांट से निकले कबाड़ लोड तीन ट्रक, पुलिस ने पकड़ा, तीन लोगों पर मामला दर्ज

जेपी प्लांट बेला की मदर यूनिट का सौदा होते ही यहां लूट खसोट मच गई है। चोरी छुपे सारी मशीनरी कबाड़ में बेची जा रही है। चोरहटा पुलिस ने बीती रात ऐसे ही तीन ट्रकों को जब्त किया है ।यह तीनों ट्रक जेपी प्लांट से कबाड़ लेकर निकले थे । उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था‌। चौथे की तलाश जारी है।

जेपी प्लांट से निकले कबाड़ लोड तीन ट्रक, पुलिस ने पकड़ा, तीन लोगों पर मामला दर्ज

रीवा। ज्ञात हो कि जेपी प्लांट की दो यूनिट पहले ही अल्ट्राटेक ने खरीद ली थी । अब सिर्फ मदर यूनिट बची थी। इस मदर यूनिट का भी सौदा हो गया है। सिर्फ खदानों के हैंडओवर में मामला अटका था। जेपी प्लांट की मदर यूनिट का सौदा होते ही यहां कबाड़ के कबाड़ को ठिकाने लगाने का काम शुरू हो गया है ।तीन ट्रक कबाड़ चोरहटा पुलिस ने पकड़ा तब यह खेल उजागर हुआ है। राजस्थान के तीन ट्रैकों में माल भरकर प्लांट से इन्हें रवाना किया जा रहा था। ड्राइवर के पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे ।जेपी प्लांट से बाहर निकलते ही किसी ने इसकी मुखबिरी कर दी। पुलिस ने तीनों ट्रक जप्त कर लिए हैं ।पुलिस ने बताया कि ट्रक में करीब 25 लाख का माल लगा था। ड्राइवर के पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे । तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है । वही इस मामले में असी उल्ला चौधरी नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है । इस मामले में पुलिस पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।